डेस्क : नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो के पास शुक्रवार सुबह 4.30 बजे चलती ट्रेन राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी डाउन (13242) की जनरल बोगी में आग लग गयी.
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
आग तेजी से ट्रेन में फैलने लगी और देखते ही देखते ट्रेन के पंखे समेत आसपास का हिस्सा आग की चपेट में आ गया. यह देख ट्रेन में अफरातफरी मच गयी और यात्री घबरा कर वहां से गेट की ओर भागे. ट्रेन की धीमी रफ्तार देख कुछ लोग नीचे कूदने लगे.
घटना की सूचना कुछ यात्रियों ने फोन कर स्टेशन के कर्मियों को दी. स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के गार्ड को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी और ट्रेन में लगे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया.