Breaking News

278 महिला आरक्षियों के चल रहे प्रशिक्षण का डीजीपी ने किया निरीक्षण

इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : 3 जून से छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 278 महिला आरक्षियों का बैच, जिनकी पासिंग ऑउट परेड 16 दिसंबर को प्रस्तावित है, के प्रशिक्षण की गुणवत्ता को परखने के लिये डीजीपी उ0प्र0 द्वारा आरटीसी इटावा का निरीक्षण किया गया।


आरटीसी इटावा के निरीक्षण दौरान 2019 बैच की प्रशिक्षु महिला आरक्षी कमान्डर द्वारा डीजीपी को सलामी दी गयी।
पुलिस महानिदेशक द्वारा परेड, बैरक, मेस, क्लासरूम एवं मनोरंजन कक्ष का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा 05 जनपदों से आई 278-प्रशिक्षु महिला आरक्षियों को संबोधित करते हुए समसामयिक विषयों पर महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा करने के साथ प्रशिक्षुओं के सवालों का भी उत्तर दिया गया।

  • उत्तर प्रदेश को आप सभी प्रशिक्षु महिला आरक्षियों से बहुत उम्मीदें हैं। महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। आपको एक जिम्मेदारी का पद मिला है, अतः महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील बने। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित FIR करने के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिये – पुलिस महानिदेशक

पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद जनपद इटावा कन्नौज फिरोजाबाद एवं औरैया पुलिस के अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उक्त समीक्षा बैठक में आईजी रेंज कानपुर एवं चारों जनपद के पुलिस जिला प्रमुख/पुलिस क्षेत्राधिकार भी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक के समक्ष जनपद इटावा के अपराध संबंधी आंकड़ों में आयी कमी व जनपदीय पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के संबंध में पॉवरप्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया।

Check Also

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

Trending Videos