दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम और जिला जनवितरण विक्रेता संघ के बीच मांगों को लेकर वार्ता हुई। अधिकृत रूप से दी गयी जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने संघ के मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने हेतु बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को लिखने का आश्वासन दिया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद संघ के पदाधिकारी सहमत हुए कि अभी तक लंबित दिसम्बर 2019 का खाद्यान्न वितरण को पूर्ण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने संघ के पदाधिकारियों और वितरकों से आग्रह किया कि आगामी 19 जनवरी को जन जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल-विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के प्रति व्यापक जनजागरूकता फैलाने हेतु आयोजित मानव शृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनोदानन्द झा और उनके पदाधिकारी उपस्थित थे।