Breaking News

वैलेंटाइन डे पर ‘लैला मजनू’ 7 को होगी रिलीज, अक्षरा सिंह-चिंटू अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म में दिखेगी ऐतिहासिक प्रेम कहानी

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : साईं दीप फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘लैला मजनू’ इस वैलेंटाइन 7 फरवरी को रिलीज होगी।

इसकी घोषणा आज राजधानी पटना के होटल कासा पीकोला में आयोजित फ़िल्म के प्रेस कांफ्रेंस में फ़िल्म के निर्माता राजकुमार आर पांडेय ने दी। इस दौरान फ़िल्म के अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू, अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी मौजूद रहीं।

फ़िल्म को लेकर चिंटू ने कहा कि फिल्‍म का निर्माण भव्‍य पैमाने पर हुआ है। इसकी एक झलक आप ट्रेलर में देख सकते हैं। हमें उम्‍मीद है कि फिल्‍म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है, क्‍योंकि य‍ह कहानी 1976 के लैला मजनू की नहीं, आज के लैला मजनू की है। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म युवाओं को एक सन्देश भी देती है कि हमारी तहजीब गंगा जमुनी है। हमें इसे बरकरार रखना चाहिए। 

  • आज के अंदाज में एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी है ‘लैला मजनू’ – अक्षरा सिंह
  • एक सार्थक सन्देश देगी ‘लैला मजनू’ – प्रदीप पांडेय चिंटू

वहीं, अक्षरा सिंह ने बताया कि फ़िल्म नए मिजाज और नए कॉन्सपेट पर आधारित है। यह एक ऐतिहासिक कहानी है आज के अंदाज में। इसमें मेरा किरदार एक मुस्लिम लड़की का है, जिसके लिए उसका प्रेमी धर्म बदलने को भी तैयार हो जाता है। इस वक्त एक डायलॉग है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है वो ये – ‘किसी को बदल के चाहो वो चाहत नहीं, चाहत तो वो होती है जो जैसा है उसको उसी रूप में कबूल किया जाए’। ऐसे कई दमदार संवाद हैं, जो फ़िल्म का आकर्षण है। 

राजकुमार आर पांडेय ने कहा कि फिल्‍म की कहानी एक रिक्‍शा चलाने वाले मजनू की है, जिसके किरदार में चिंटू नजर आ रहे हैं। लैला के किरदार में अक्षरा सिंह खूब जंच रही हैं। ट्रेलर में शानदार एक्‍शन और कर्णप्रिय गाने का समागम देखने को मिला है। लम्बे समय बाद चिंटू और अक्षरा सिंह की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर 7 फरवरी से इस फ़िल्म के माध्यम से नज़र आने वाली है। इस फ़िल्म में एक आइटम नम्बर करती भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी भी नज़र आएंगी। कुल मिला कर यह एंटरटेनमेंट का फूल पैकेज है, जिसे सबों को एक बार पूरे परिवार के साथ मिलकर देखना चाहिए। फ़िल्म के वितरक निशान्त उज्ज्वल बताते हैं बेशक फ़िल्म सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। बड़े स्तर पर रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह है।

फिल्म ‘लैला मजनू’ के निर्माता राजकुमार आर पांडे और निर्देशक महमूद आलम हैं। कहानी भी महमूद की है और पटकथा एस के चौहान ने लिखी है।  संगीतकार राजकुमार आर पांडे व प्रमोद गुप्ता का है। गीतकार राजकुमार आर पांडे, श्याम देहाती, नौसाद खान और आशुतोष हैं। डीओपी नागेंद्र कुमार, एक्शन श्री श्रेष्ठ और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। संवाद संदीप के. कुशवाहा का है।

Check Also

फनकार – ए – आज़म थे ट्रेजडी किंग अभिनेता दिलीप कुमार : डॉ संजीव शमा

दिलीप कुमार के निधन से चाहनेवालों में शोक, फैन्स ने दी श्रद्धांजलि झंझारपुर (डॉ संजीव …

बनकाठी (वन की लकड़ी) – लॉकडाउन के दौरान एक अनोखी कहानी…

अमरेंद्र सुमन की स्पेशल रिपोर्ट : झारखंड का एक सुदूर गाँव बनकाठी गाँव के बच्चों …

मशहूर अभिनेत्री रैना बनर्जी के जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता

डेस्क : अभिनेत्री रैना बनर्जी का जन्मदिन मुंबई में उनके निवास पर धूमधाम से मनाया …