Breaking News

सीवरेज का किया उद्धघाटन !

DSCN9610ffffजालंधर (उमेश बत्रा) :आज मुख्य ससंदीय सचिव एवं विधायक कृष्ण देव भंडारी द्वारा वार्ड नंबर 1 में पड़ने वाले अमन नगर (सूरानुस्सी) इलाके में ढाई करोड़ के सीवरेज का उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा की वे हमेशा विकास कार्य के लिए वचनवद्ध है और जनता के साथ है। इलाके में लोगो की डिमांड पर सीवरेज के लिए पहले से ही प्रयास करने शुरू कर दिए गए थे पर रेलवे द्वारा इस कार्य की स्वीकृति मिलने में समय लग गया पर आज जब स्वीकृति  मिलने के बाद इस कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है। तो उन्हें बेहद ख़ुशी है, इस काम को पूरा करने की अवधि का समय भी कम से कम लगाने का प्रयत्न किया जायेगा।

इस काम के लिए ठेकेदार भी जिम्मेवार है जो अच्छे ढंग से काम को अंजाम देंगे इस मौके पर मंडल प्रधान राकेश विज, गुरदयाल भट्टी, रमेश चन्द्र कपूर, स्वरुप सिंह जस्सल, मदन लाल, भाजपा युवा नेता उमेश बत्रा, नीरज जस्सल, रितेश मनु, राम लाल, बलदेव सिंह, मास्टर एरिक मसि, प्रिंसिपल स्वैन, पम्मा बेदी, रिंकू भंडारी, जय गोपाल जी, अश्वनी, रमेश जस्सल, अम्बिका परशाद, प्रदीप अवस्थी, हरप्रीत हैप्पी, मोहित खुराना, सुभम, विपन, शैलेंदर शेरा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos