देओल नगर में बीजेपी ने विकास कार्यो को लेकर की मीटिंग।
July 7, 2016
Uncategorized
6 Views
जालंधर (सिप्पी): आज देओल में देओल नगर वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग हूई। इस में श्री मोहिन्दर भगत और भाजपा जिला प्रधान रमेश शर्मा जी शामिल हुये और उन्होंने देओल नगर निवासियो को देओल नगर की सभी समस्याओ को दूर करने का भरोसा दिया। श्री चन्दरकान्त के घर हूई मीटिंग में चन्दरकान्त जी को वार्ड का प्रतिनिधि बनाया गया। खासकर देओल नगर पार्क और सड़क बनाने का भी पूरा भरोसा दिलाया गया।
आज की इस मीटिंग में एस.आर.नागरथ (चेयरमैन), जीवन कुमार (प्रधान), चन्दरकान्त त्रिपाठी के साथ साथ सभी मोहल्ला निवासी मोजूद थे।