Breaking News

लॉकडाउन में फंसे लोग, रहने-खाने की व्यवस्था के लिए सीएम योगी ने 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था कराने के लिए वहां की सरकारों से बात की है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से बात की है। मैंने उनसे कहा है कि वे उत्तर प्रदेश के नागरिकों के रहने और खाने की व्यवस्था करें। इस काम में जो खर्च आएगा, वह हम देंगे। सीएम योगी ने कहा कि हमने 12 राज्यों की सरकारों से समन्यव स्थापित करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी की है।

वहीं इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सीमावर्ती राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर उनके राज्य में यूपी के निवासियों के लिए यथा स्थान पर ठहरने और भोजन की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में लोगों के आवागमन से भारत सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन होगा। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण फैलने की संभावना और अधिक हो जाएगी।

राजेन्द्र कुमार तिवारी ने पत्र में यह भी लिखा है कि उनके राज्य में उत्तर प्रदेश के निवासियों के ठहरने और भोजन की आदि की व्यवस्था की सूचना लिखित रूप में उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने राज्य में विभिन्न फैक्ट्री, मिल एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लोगों से उनके घर न खाली करवाये का भी अनुरोध किया है।

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …