Breaking News

पीएम के संदेश का स्वागत लोग प्राण प्रण से करें : केशव

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे महायज्ञ में प्रत्येक व्यक्ति अपनी आहुति दे। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए वीडियो संदेश का सभी लोग प्राण प्रण से स्वागत करते हुए उसका पालन करें। उन्होंने राज्य की जनता से पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घर के सभी लाइट बुझाकर अपनी बालकनी या घर के दरवाजे पर नौ मिनट के लिए दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है।

प्रधानमंत्री का यह महासंकल्प देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने यह भी अपील की है कि नौ मिनट के इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। इस आयोजन के दौरान किसी को कहीं पर इकट्ठा नहीं होना है, रास्तों, गलियों और मोहल्लों में नहीं जाना है। कोरोना संक्रमण के अंधकार को चुनौती देना है और उस प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।

इस वैश्विक महामारी के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना है। सोशल मीडिया पर कोई ऐसी खबर ना डाली जाए ,जिससे महामारी को रोकने में कोई दिक्कत हो। सोशल मीडिया के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति समाज में भ्रम पैदा करेगा या अफवाह फैलाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी विचारधारा के लोग एकजुट होकर इस महामारी को पराजित करें।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …