राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे महायज्ञ में प्रत्येक व्यक्ति अपनी आहुति दे। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए वीडियो संदेश का सभी लोग प्राण प्रण से स्वागत करते हुए उसका पालन करें। उन्होंने राज्य की जनता से पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घर के सभी लाइट बुझाकर अपनी बालकनी या घर के दरवाजे पर नौ मिनट के लिए दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
प्रधानमंत्री का यह महासंकल्प देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने यह भी अपील की है कि नौ मिनट के इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें। इस आयोजन के दौरान किसी को कहीं पर इकट्ठा नहीं होना है, रास्तों, गलियों और मोहल्लों में नहीं जाना है। कोरोना संक्रमण के अंधकार को चुनौती देना है और उस प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।
इस वैश्विक महामारी के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना है। सोशल मीडिया पर कोई ऐसी खबर ना डाली जाए ,जिससे महामारी को रोकने में कोई दिक्कत हो। सोशल मीडिया के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति समाज में भ्रम पैदा करेगा या अफवाह फैलाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी विचारधारा के लोग एकजुट होकर इस महामारी को पराजित करें।