Breaking News

डीएम कुमार रवि ने ‘हाउस 2 हाउस’ सर्वेक्षण कार्य का किया निरीक्षण

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : जिलाधिकारी कुमार रवि ने कंटेनमेंट क्षेत्र खाजपुरा का भ्रमण कर हाउस टू हाउस सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस अभियान में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को जिलाधिकारी ने प्रत्येक घर का सर्वे करने तथा विहित प्रपत्र में बांछित जानकारी संधारित करने का निर्देश दिया।

विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का कार्य संचालित है। इसके अतिरिक्त सोडियम हाइपोक्लोराइड/ ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव करने का अभियान सतत रूप से जारी है।

सर्वेक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 205998(दो लाख पांच हजार नौ सौ अंठानवे) घरों का सर्वे पूरा हो चुका है। इस अभियान में कुल 914 टीम तथा 256 सुपरवाइजर कार्यरत है। इस टीम में नगर निगम ,स्वास्थ्य विभाग ,समेकित बाल विकास परियोजना तथा पुलिस विभाग के व्यक्ति संलग्न हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत विशेषकर कंटेनमेंट क्षेत्र में सर्वे कार्य में संलग्न व्यक्तियों के सराहनीय कार्य , समर्पण एवं निष्ठा को देखते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने का निर्देश दिया। सर्वेक्षण के दौरान प्रत्येक घर में व्यक्ति के खांसी रहने /बुखार रहने /सांस में तकलीफ रहने आदि लक्षण के बारे में पूछताछ की जाती है साथ ही विदेश से यात्रा कर लौटे व्यक्ति के बारे में जानकारी ली जाती है तथा विहित प्रपत्र में सभी जानकारी संधारित की जाती है।

कंटेनमेंट क्षेत्र खाजपुरा में सात टीमें सर्वे हेतु कार्यरत हैं तथा आवश्यकतानुसार टीम की संख्या में वृद्धि की जा सकती है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को इस कार्य की सतत रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है साथ ही लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉक्टर राजकिशोर चौधरी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Check Also

तबादला एक्सप्रेस :: दरभंगा सिटी एसपी, समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी समेत 29 IPS अफसरों का तबादला, 16 जिलों में नए एसपी यहां देखें पूरी लिस्ट…

  डेस्क। बिहार में बीते कुछ दिनों से तबादला एक्सप्रेस चल रहा है। पहले वरीय …

दरभंगा के नये नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, कई जिलों के डीएम बदले 43 IAS व‌ 5 BAS अफसरों का तबादला

डेस्क। बिहार में बड़े पैमाने पर IAS व BAS अफसरों का तबादला किया गया है। …

डीआईजी बाबू राम समेत 14 IPS का ट्रांसफर, राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र दरभंगा के आईजी की कमान

डेस्क। बिहार में 14 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। आईजी से …