Breaking News

LNMU :: प्रो० विनोद कुमार चौधरी सेवानिवृत्त, सभी शुभचिंतकों का आभार किये व्यक्त

दरभंगा : प्रसिद्ध समाजशास्त्री प्रो० विनोद कुमार चौधरी 40 वर्ष की सेवा उपरांत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से निर्वित हो रहे हैं। वर्तमान में वे विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं समाज विज्ञान संकाय के संकाय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2008 में वे 6 वर्षों के लिए बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए तथा विधान परिषद के जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के अध्यक्ष भी रहे।

समाजशास्त्र के प्रचार प्रसार में उनकी बड़ी भूमिका रही। विदेशों में भी समाजशास्त्रीय सम्मेलनों में अपना आलेख प्रस्तुत कर इन्होंने अपनी प्रसिद्धि प्राप्त की। महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह चेयर की स्थापना एवं स्वच्छता के समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू कराने में उनकी अहम भूमिका है।

पदम भूषण डॉ बिंदेश्वर पाठक के सहयोग से इस चेयर की स्थापना हुई। स्वच्छता के लिए गुजरात के राज्यपाल ने इन्हें 2018 में भाव नगर विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया था। दर्जनों सेमिनार एवं आई०सी०एस०एस०आर प्रायोजित दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी पहली बार विश्वविद्यालय में इन्होंने किया। सेवा निर्वित होने के पश्चात उन्होंने प्रो० उग्रनाथ झा सहित अपने गुरुजनों, शिक्षकों, छात्रों, रिसर्च स्कॉलर, मित्रों तथा विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति सहयोग एवं समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही सभी मीडिया के दोस्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …