डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता हुआ शहर भी पहुंच चुका है। बिहार के एक सीनियर आईएएस और मधुबनी जिले के डीएम भी कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है, ये दूसरा मामला है जब एक और जिलाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
बुधवार को फिर 68 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3036 हो गया है। वहीं बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। मृतक जहानाबाद का रहने वाला था। मंगलवार को भी नालंदा के एक मरीज की मौत हुई थी। इस तरह, कोरोना से हुई मौत की संख्या अब 15 हो गई है।
पहली रिपोर्ट में 14 मरीज अररिया जिले के, चार दरभंगा के, दो बेगूसराय, नौ मधेपुरा के, तीन सहरसा के, एक-एक किशनगंज और वैशाली जिले के हैं। वहीं, अबतक 800 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर चले गए हैं।
मंगलवार को जो 231 नए केस सामने आए उसमें 28 जिलों में नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।