Breaking News

लॉकडाउन फिर से ? पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आज

डेस्क : कोरोना वायरस के मामलों में देश में एक बार फिर से इजाफा देखा जा रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिए कई पाबंदिया भी लगाई जा रही हैं। ऐसे में यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि कहीं लॉकडाउन दोबारा तो नहीं लगाया जाएगा? इस बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना की स्थिति पर अहम बैठक करेंगे।

COVID-19 Update

यह बैठक सुबह और दोपहर में दो चरणो में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। पहले हिस्से की बैठक सुबह 10 बजे होगी, इसमें उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे, जहां पर कोरोना का कहर सबसे अधिक है। यह राज्य महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़,हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश होंगे। इन राज्यों की बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना से बचाव के उपाय और प्रबंधन पर बात करेंगे।

WHO Warns

इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाकी बचे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकीय प्रमुखों के साथ बैठक होगी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी त्योहारी मौसम के बाद आई कोरोना की लहर और वर्तमान स्थिति की समीक्षा बैठक में करेंगे। साथ ही साथ कोरोना की वैक्सीन वितरण के प्रबंधन को लेकर राज्यों के मुख्य मंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों के साथ चर्चा करेंगे।

watch now click here…

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन बैठकों में जोर इस बात पर होगा कि कोरोना का टीका अगले दो माह के भीतर जनसामान्य के टीकाकरण के लिए उपलब्ध होगी। ऐसी हालत में तब तक कोरोना से बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए। कोरोना से बचाव के उपाय में लापरवाही को रोकने के लिए सख्त कानूनी उपाय और सख्ती बरतनी पड़े तो उससे जुड़े उपाय भी किये जाए।

Three Rules covid-19

प्रधानमंत्री मोदी का जोर “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं” की नीति पर होगा। प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक प्रमुखों को यह भी बताएंगे वैक्सीन की उपलब्धता होने पर उसके भंडारण, ट्रांसपोर्टेशन और टीकाकरण के प्रबंधन के लिए किस तरह से केंद्र सरकार ने तैयारियां की हैं और उन एसओपी का पालन कर राज्यों को कैसे अपनी भूमिका निभानी है।

Check Also

प्रदेश में रोजाना 75 से 80 हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराए जाएं : योगी

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 की …

कोविड-19 :: जिलावार टॉल फ्री नंबर जारी, अब घर बैठे मिलेगी कोरोना से जुड़ी चिकित्सीय परामर्श

डेस्क : कोरोना से जुड़ी चिकित्सीय परामर्श अब लोगों को घर पर ही मिलेगी। इसके …

चेतन चौहान योगी सरकार के दूसरे मंत्री जिनकी कोरोना से मौत,पहले कमल रानी भी तोड़ चुकीं हैं दम

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह)यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की रविवार को कोरोना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *