Breaking News

कोरोना का कहर पहुंचा शहर, बिहार में कोरोना से 15वीं मौत 3036 पॉजिटिव मरीज

डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता हुआ शहर भी पहुंच चुका है। बिहार के एक सीनियर आईएएस और मधुबनी जिले के डीएम भी कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है, ये दूसरा मामला है जब एक और जिलाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बुधवार को फिर 68 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3036 हो गया है। वहीं बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। मृतक जहानाबाद का रहने वाला था। मंगलवार को भी नालंदा के एक मरीज की मौत हुई थी। इस तरह, कोरोना से हुई मौत की संख्‍या अब 15 हो गई है।  

पहली रिपोर्ट में 14 मरीज अररिया जिले के, चार दरभंगा के, दो बेगूसराय, नौ मधेपुरा के, तीन सहरसा के, एक-एक किशनगंज और वैशाली जिले के हैं। वहीं, अबतक 800 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर चले गए हैं।

मंगलवार को जो 231 नए केस सामने आए उसमें 28 जिलों में नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

Check Also

बाढ़ पीड़ितों को डीएम समय से राहत पहुंचाएं, पशुओं को चारे-भूसे की व्यवस्था कराएं : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है …

प्रदेश में रोजाना 75 से 80 हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराए जाएं : योगी

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 की …

कोविड-19 :: जिलावार टॉल फ्री नंबर जारी, अब घर बैठे मिलेगी कोरोना से जुड़ी चिकित्सीय परामर्श

डेस्क : कोरोना से जुड़ी चिकित्सीय परामर्श अब लोगों को घर पर ही मिलेगी। इसके …