Breaking News

डीएम दरभंगा सदर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे, 12 जगहों पर सामुदायिक रसोई चलाने का दिए निर्देश

देखें वीडियो भी

दरभंगा : जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा दरभंगा सदर अंचल के लोआम, बलहा एवं बिजली पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण संबंधित पदाधिकारीयों के साथ किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया तथा वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सदर अंचल में 12 स्थलों पर सामुदायिक रसोई चलाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान पाया गया कि बिजली पंचायत के ककरघट्टी गांव के कुछ परिवार पानी से घिर गए हैं, जो एनएच 57 पर आश्रय लिए हुए हैं।

एन.एच 57 पर आश्रय लिए बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल पॉलिथिन शीट्स उपलब्ध कराने तथा उनके पशुओं के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी, दरभंगा को तत्काल प्रर्याप्त मात्रा मे पशुचारा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

  • 12 स्थलों पर समुदायिक रसोई चलाने के दिए निर्देश
  • पशुचारा व पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराने को दिए निर्देश
  • एनडीआरएफ को प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने का दिया गया निर्देश

बलाहा पंचायत के अमडीहा के समीप पथ निर्माण विभाग की सड़क में कटान को देखकर कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,दरभंगा को तुरंत कटान स्थल पर सड़क की मरम्मति कराने के निर्देश दिये। एनडीआरएफ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए गए।

जिन स्थलों पर सामुदायिक रसोई चलाने के निर्देश दिये गए हैं, वे हैं

  • प्राथमिक विद्यालय रामपुर
  • प्राथमिक विद्यालय नेदौल
  • उ0 म0वि अमडीहा
  • म0 वि0 बलहा
  • प्रा0 वि0 मानी
  • प्रा0 वि0 रामसल्ला
  • म0 वि0 काकरघटी
  • म0 वि0 खरतुहा
  • म0 वि0 भुसकौल
  • म0 वि0 खखारा
  • म0 वि0 छोटाई पट्टी।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos