दरभंगा : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब कारोबारियों शराब पियक्कड़ों और जुआरियों के विरूद्ध एसएसपी बाबू राम का निर्देश पर दरभंगा जिलेभर में सघन छापामारी चलाया जा रहा है।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में लॉटरी खेलते-खिलाते दो जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए थाना क्षेत्र के ही बंगलागढ़ निवासी बहादुर के पुत्र प्रदीप साह वही घनपति महतो की पुत्र रामचंद्र महतो के रूप में पहचान की गई है। दरभंगा टावर गुदरी बाजार मंदिर के पास से ही 375 एमएल के 18 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया है।
इधर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के युसूफ गंज मोहल्ले के नर्सरी रोड में सुजीत महतो के घर से 300 एमएल का 95 बोतल नेपाली शराब, 5 बोतल 180 एमएल साथही एक खुला शराब का बोतल भी जप्त किया गया। सुजीत के घर से डिस्पोजेबल गिलास भी बरामद हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घर में बैठा कर ग्राहकों को शराब पिलाता है।
सुजीत महतो के घर से शराब पीते नाका 6 के निकट से राजू पेंटर, करमगंज निवासी अजय कुमार सिंह, रहमगंज निवासी दीनबंधु महतो, करमगंज निवासी संजय सिंह, युसुफगंज निवासी आकाश कुमार चौधरी, भीगो निवासी विक्रम राज शामिल हैं। लहेरियासराय थानाध्यक्ष एच.एन. सिंह ने बताया कि पकड़े गए कारोबारियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।