दरभंगा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020, दरभंगा जिला के 04 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः 78- कुशेश्वरस्थान(अ0जा0), 79-गौड़ाबौराम, 84-हायाघाट एवं 85-बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे मतगणना केंद्र महिला आई.टी.आई, रामनगर का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबू राम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी द्वय ने कॉलेज के विभिन्न हॉल एवं कमरों का तथा निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ई.वी.एम/वी.वी.पैट रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में रैक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही बनाए जाने वाले विभिन्न काउंटर के जगहों का अवलोकन किया तथा कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, सदर अनोज कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी नील कमल, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।