Breaking News

सीएम नीतीश समेत इन मंत्रियों की शपथ आज, समारोह में अमित शाह और जेपी नड्डा होंगे शामिल

डेस्क : बिहार सरकार में नीतीश कुमार रिकॉर्ड सातवीं बार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान शाम 4:30 बजे उन्हें शपथ दिलायेंगे. मुख्यमंत्री के साथ सभी घटक दलों के सदस्य मंत्री बनेंगे.

एक अहम फैसले में कटिहार के विधायक तारकिशोर प्रसाद को भाजपा विधायक दल का नेता बनाया गया है. उन्हें भाजपा विधानमंडल दल का नेता भी बनाया गया है. इसके साथ ही उनका उपमुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है.

बीजेपी कोटे से 7 और जदयू कोटे से कुल 5 चेहरों को शपथ दिलाई जा सकती है.इसके साथ ही नीतीश कुमार के साथ आज कुल 15 लोग शपथ ले सकते हैं. आज के शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा बीजेपी से राजभवन को जो नाम भेजे गए हैं उनमें नंद किशोर यादव और रेणु देवी का नाम शामिल है. आज जिन चेहरों को आज शपथ दिलाई जाएगी उनमें संतोष सुमन, मुकेश सहनी और शीला कुमारी शामिल है.

वहीं, बिहार चुनाव में प्रचार से दूर रहे गृह मंत्री अमित शाह नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे.

इनके अलावा जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि नई सरकार गठन में भाजपा कोटे से कुल 18-20 विधायक, जदयू कोटे से कुल 12-17 विधायक जबकि हम और वीआईपी पार्टी से 1-1 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं.

Check Also

सभी बैंक रविवार को खुले रहेंगे, RBI का आदेश जारी

डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैंकों को 31 मार्च, 2024 को …

तेजस फाइटर जेट क्रैश, हॉस्टल पर गिरा

डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में सेना का जो विमान क्रैश हुआ, वो तेजस था। ये …

PM-JAY :: आयुष्मान कार्ड online Apply कर खुद से बनाएं, ऐसे बनाकर करें डाउनलोड…

डेस्क। आयुष्‍मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *