Breaking News

दरभंगा में करोड़ों के स्वर्ण आभूषण की लूट, दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागे नकाबपोश अपराधी

डेस्क : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बेखौफ अपराधियों ने बीती रात बड़ी घटना को अंजाम दिया है. ताज़ा मामला बिहार के दरभंगा से है जहां बेखौफ अपराधियों ने सोना कारोबारी से करोड़ों रुपए के स्वर्ण आभूषण लूटते हुए दर्जनों राउंड गोलियां चलाकर दहशत पैदा की है. साथ ही विरोध करने पर सोना कारोबारी को गोली मारने की खबर आ रही है.
जिस कारोबारी के यहां अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है वह दरभंगा के सबसे बड़े कारोबारी हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक कि एक साथ कई अपराधी सोना कारोबारी के दुकान में पहुंचे और सोना का लूटपाट करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की है. इस घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. थाने के 500 मीटर की दूरी पर घटनाा को अंजाम दिया है.

सीसीटीवी में कैद अपराधी, एसएसपी बाबूराम घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटे

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए बेखौफ अपराधियों ने दरभंगा शहर के बीचोबीच बड़ा बाजार स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से दिनदहाड़े करीब सात करोड़ के आभूषण लूट लिए। घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने दो दर्जन से अधिक राउंड गोलीबारी की। गोलीबारी कर दहशत फैलाते हुए वे भाग निकलने में कामयाब रहे।

बताया गया है कि बुधवार की सुबह दगरू सेठ ज्वेलर्स की इकाई अलंकार ज्वेलर्स पर पवन कुमार लाठ रोज की तरह दुकान खोल सुबह की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच करीब आठ नकाबपोश अपराधी आए और उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। दुकान में बैठे सभी लोगों को तमंचे की नोक पर रखते हुए तिजोरी खुलवाई। फिर, उसमें रखे सभी आभूषण समेटे और बाहर निकल गए।

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और दहशत फैलाते हुए आराम से पैदल ही भागे। आगे कुछ दूर गांधी चौक पर खड़ी अपनी बाइक पर सवार होकर वे भाग निकले।

इनपुट – जागरण

Check Also

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *