Breaking News

दहेज के लालच में फर्जी सीआईडी इंस्पेक्टर बन रचाना चाहता था शादी पर चले गये जेल

(डॉ0एस0बी0एस0 चौहान) चकरनगर(इटावा), खुद को सीआईडी CID भिण्ड में निरीक्षक बता कर जनपद मुख्यालय भिण्ड के ही ग्राम नुनाहटा निवासी एक युवती से विवाह रचाने जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल लड़की के परिजनों को संदेह हो गया था कि दूल्हा फर्जी स्पेक्टर है। देहात थाना प्रभारी देशबंधु सिंह तोमर ने बताया शैलेंद्र सिंह परिहार पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम बिठौली जो जनपद इटावा में स्थित है ने खुद को सीआईडी CID का निरीक्षक बताते हुए भिंड जिले के ग्राम नुनाहटा की रहने वाली एक युवती से सगाई कर ली थी लड़की के परिजनों को जैसे ही पता चला कि दूल्हा सीआईडी CID में नहीं है। तभी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।


सूत्रों की मानें तो दहेज के लालच में उसने खुद को फर्जी सीआईडी CID निरीक्षक बताया पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार ही नहीं कर लिया है बल्कि उसके कब्जे से पिस्टल और वर्दी के अलावा नेम प्लेट भी बरामद कर ली है, जबकि वहां भी पकड़े जाने के बाद भी पुलिस को रहस्य छुपाते हुए उसने अपने को जनपद इटावा के थाना बिठौली का रहने वाला बताया जबकि थाना बिठौली से संपर्क करने के बाद पता चला कि यह व्यक्ति जितेन्द्र पुत्र प्रताप सिंह खंगार निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा जिला जालौन का निवासी है। क्या अब पुलिस इसके ऊपर झूठा पता बताने के लिए भी कार्यवाही करेगी?

Check Also

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

Trending Videos