Breaking News

अनलॉक होते ही मंत्री संजय झा का दरभंगा भ्रमण, जल ओवर फ्लो स्थलों का किया निरीक्षण

दरभंगा (सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट) : बिहार सरकार के जल संसाधन-सह-सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम तथा केवटी के विधायक श्री मुरारी मोहन झा के द्वारा संयुक्त रूप से पिंडारूच के समीप बांध ऊंचीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान कार्यपालक अभियंता, जल निःसरण दरभंगा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अंचलाधिकारी, केवटी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान मंत्री, दरभंगा जिलाधिकारी व अन्य

विगत वर्ष केवटी के गोपालपुर के समीप बाढ़ के दौरान हुए कटाव स्थल व तटबंध के ऊपर से हुए जल ओवर फ्लो स्थलों का निरीक्षण किया गया, जहां बांध का ऊंचीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जा चुका है। दरभंगा-बागमती तटबंध का ऊंचीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया। भ्रमण के दौरान अंचलाधिकारी केवटी को अन्य पूर्व कटाव स्थलों के कार्य का भी निरीक्षण कर लेने का निर्देश दिया गया।

दरभंगा में मंत्री संजय झा

मंत्री जल संसाधन, जिलाधिकारी एवं नगर विधायक संजय सरावगी द्वारा नगर सुरक्षा बांध में खराजपुर के समीप चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया तथा रेलवे गुमटी,चट्टी से हरपट्टी तक 03 से साढ़े तीन किलोमीटर में किये जा रहे नाला उड़ाहीकरण-सह-नाला निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई कार्य स्थल पर अनेक स्थानीय लोगों से वार्ता कर मंत्री जी ने कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। इस अवसर पर  कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दरभंगा उपस्थित थे।

जल संसाधन मंत्री संजय झा पहुंचे दरभंगा

इसके साथ ही वहां उपस्थित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि तटबंध पर कहीं कुछ कार्य करना है, तो बाढ़ आपदा से पूर्व पूर्ण करा ली जाए, ताकि बाढ़ आपदा के समय कहीं भी तटबंध टूटे नहीं।

Advertisement

Check Also

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *