डेस्क : दरभंगा समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था की मुआयना करने सर्वोच्च न्यायालय की टीम दरभंगा आने वाली है, जो दरभंगा जिले में सड़क सुरक्षा के लिए संबंधित विभागों द्वारा किए गए प्रयासों का अवलोकन करेगी।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
मसलन जिन स्थलों पर प्रायः दुर्घटना घटित होती है, वैसे चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर महत्वपूर्ण सूचनाओं के साइनेज लगाए जाने हैं, नजदीकी ट्रामा सेंटर व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया जाना है, वैसे ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए पथ निर्माण विभाग व एनएचएआई द्वारा ब्रेकर व महत्वपूर्ण सूचनाओं को साइनेज के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना है।
वाहनों के लिए निर्धारित गति सीमा का अनुश्रवण कराया जाना है, वाहन चालकों का नियमित चिकित्सीय जांच की जानी है, दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का प्रयोग तथा चार चक्के वाले वाहनों में सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग किया जाना है। इन सब तथ्यों का अवलोकन करेंगे। दरभंगा में यातायात नियमों का सही से अनुपालन करवाया जा रहा है या नहीं।
उन्होंने कहा कि जो लोग दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करते हैं उन्हें अच्छे मददगार(Good samaritan)का प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है। ऐसे लोगों की जानकारी परिवहन विभाग को दी जाए। बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।