Breaking News

बिहार :: माँ श्यामा मंदिर कैंपस में दो मिठाई दुकानदारों में मारपीट, दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

picsart_11-20-05-50-36दरभंगा : प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर के कैंपस में स्थित मिठाई दुकानदार पर ग्राहकों को अपने दुकान से मिष्ठान खरीदने को लेकर 2 दुकानदारों में झड़प हो गई साथ ही साथ दुकानदारों ने एक महिला के साथ बदतमीजी भी की. मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि विगत शनिवार से श्यामा माई मंदिर में श्यामा नामधुन संकीर्तन सह नवाह यज्ञ का आयोजन हो रहा है. ऐसे में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ श्यामा माई मंदिर में देखी जाती है और भगवती को प्रसाद चढ़ाने हेतु श्रद्धालु मंदिर के द्वार पर स्थित मिठाई दुकानदारों से मिष्ठान की खरीदारी करते है. जिसको लेकर पूर्व में भी दुकानदारों में काफी झड़प कई बार हो चुकी है. रविवार को भी अन्य दिनों की तुलना में काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे प्रसाद हेतु मिष्ठान लेने के लिए ग्राहकों को अपनी ओर आवाज देकर दुकानदार बुलाते हैं. एक महिला के 2 दुकानदारों में से किसी एक में मिष्ठान खरीदने को लेकर दोनों दुकानदार आपस में भीड़ गये और दोनों में मारपीट होने लगी. जिसकी सूचना विश्वविद्यालय थाना को मिलते ही पुलिस पहुँची और दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया.

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …