सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : महारानी कल्याणी महाविद्यालय में चल रहे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर- महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में महारानी कल्याणी महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने बाजी मार ली। एसबीएसएस महाविद्यालय, बेगूसराय उपविजेता रहा तथा एमएलएसएम महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
- दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
अंतर- महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के उप- कुलसचिव (प्रथम) डॉ कामेश्वर पासवान मुख्य अतिथि के रूप में , जिला खेल- पदाधिकारी श्री विजय कुमार पंडित जी विशिष्ट अतिथि के रूप में , श्री अमृत कुमार झा, उप- खेल पदाधिकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, सम्मानित अतिथि के रूप में तथा श्री चंद्रकांत झा, सेवानिवृत्त पीटीआई, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और श्री मगन्ध चौधरी, सेवानिवृत्त पीटीआई, सीएम साइंस महाविद्यालय, अतिथि के रुप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर परवेज अख्तर के स्वागत भाषण के साथ हुआ । उन्होंने अपने स्वागत भाषण में सर्वप्रथम माननीय कुलपति की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स बोर्ड में लिए गए निर्णयों का स्वागत किया तथा उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया तदुपरांत मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने इस प्रतियोगिता के चयनकर्ता, रेफरी, टेक्निकल एक्सपर्ट, कोच, प्रतिभागी, टीम मैनेजर इत्यादि का भी हृदय से स्वागत और अभिनंदन किया।
अतिथि श्री चंद्रकांत झा ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास का एक माध्यम है जो निरंतर चलता रहता है।जिस प्रकार अनुशासन और सहभागिता जीवन में आवश्यक है उसी प्रकार खेलों में भी अनुशासन और सहभागिता रखना अत्यंत आवश्यक है। मगन्ध चौधरी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन भी खेलों की तरह है जहां आपका कोई प्रतिद्वंदी होता है। लेकिन इस प्रतिद्वंद से आपके अंदर की प्रेम -भावना का ह्रास नहीं होना चाहिए । उप-खेल पदाधिकारी श्री अमित झा ने कहा कि खेल आनंद का विषय है इसलिए खिलाड़ी को आनंद- भाव के साथ ही खेलना चाहिए। जीवन का मंच हो या खेल का मंच शरीर और मन में तालमेल होना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार पंडित जी ने कहा विश्वविद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत होने से खिलाड़ियों का उत्साह काफी बढ़ा है। वास्तव में खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है । मैं सदैव महाविद्यालय की सहायता तथा खिलाड़ियों के उन्नति के लिए प्रणबद्ध हूं ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप- कुलसचिव प्रथम डॉ कामेश्वर पासवान जी ने कहा कि खो-खो पूर्णतया भारतीय खेल है जो कि पूरे भारत में खेला जाता है। यद्यपि इस का उदय महाराष्ट्र में हुआ लेकिन धीरे-धीरे यह पूरे भारत में फैल गया। उन्होंने कहा कि खेल एक बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिंता से मुक्ति प्रदान करता है। आज खेल के द्वारा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखा जा सकता है बल्कि रोजगार के क्षेत्र में भी खेल के द्वारा अनेक द्वार खुले हैं।
आयोजन सचिव डॉ प्रियंका राय ने कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि खो- खो प्रतियोगिता में कुल पांच महाविद्यालयों अर्थात एम एल एस एम कॉलेज, दरभंगा जेके कॉलेज, बिरौल, एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय, केएस कॉलेज लहेरियासराय और एमके कॉलेज लहेरियासराय ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता लीग के आधार पर खेला गया। इस प्रतियोगिता में महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय की टीम विजेता रही तथा आर बी एस एस कॉलेज, बेगूसराय उपविजेता रहा । एमएलएसएम कॉलेज,दरभंगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ शम्शे आलम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि मैं सर्वप्रथम माननीय कुलपति को धन्यवाद देना चाहूंगा जिस के आशीर्वाद से यह खेल उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि माननीय कुलपति की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स बोर्ड में लिए गए निर्णय अवश्य ही प्रशंसनीय है। मंचासीन अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभागी, कोच, मैनेजर, टेक्निकल एक्सपर्ट, रेफरी इत्यादि के बिना यह आयोजन सफल नहीं हो सकता था इसलिए मैं इस प्रतियोगिता में शामिल सभी सदस्य -गणों का तहे- दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मंच संचालन डॉक्टर गीतांजली चौधरी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।