Breaking News

बिहार :: लखीसराय व किऊल रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, नये प्लेटफार्म का निर्माण कार्य हुआ शुरू

11202016143044लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम शुरू हो गया है. किऊल नदी पर बन रहे नये पुल को लेकर किऊल में एक और नये प्लेटफार्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

मार्च 2018 तक किऊल के आधुनिकीकरण का काम पुरा करने का लक्ष्य है। वहीं 86.7 करोड़ की लागत से यार्ड का आधुनिकीकरण किया जाएगा. प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने से ट्रेनों के आवाजाही में राहत मिलेगी. वर्तमान में ट्रेनों की तुलना में प्लेटफार्म की कमी के चलते ट्रेनों के परिचालन में परेशानी आ रही है. नये पुल को चालू करने के लिए किऊल एवं लखीसराय स्टेशन व यार्ड का आधुनिकीकरण जरूरी हो गया है. आने वाले साल में किऊल एवं लखीसराय स्टेशन की सुरत बदल जाएगी. लखीसराय में भी एक अतिरिक्त प्लेटफार्म के निर्माण पर भी काम शुरू किया गया है. प्लेटफार्म संख्या एक के बगल में बन रहा नया प्लेटफार्म, स्टेशन के दक्षिणी दिशा यानि निर्माणाधीन पुल को जोड़ने के लिए एक अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण शुरू हो गया है. यह प्लेटफार्म बुकिंग काउंटर एवं प्लेटफार्म संख्या एक के बीच में बन रहा है। मिट्टी भराई का काम पूरा होने के बाद प्लेटफार्म निर्माण पर काम शुरू किया गया है।
201610111339_349बदलेगी बुकिंग काउंटर की दिशा
नये प्लेटफार्म निर्माण के बाद किऊल बुकिंग काउंटर की दिशा भी बदल जाएगी. बुकिंग काउंटर से सटे ही नये प्लेटफार्म का निर्माण हो रहा है. रेलवे पुराने बुकिंग काउंटर की जगह नया बुकिंग काउंटर का भी निर्माण कराएगी। स्टेशन के उत्तरी दिशा में स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है. किऊल स्टेशन में नए भवन के साथ कई और प्लेटफार्म विस्तार का काम होगा जिससे स्टेशन नई रूप से एवं मॉडर्न किया जाएगा और स्टेशन में अन्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा. आने वाले समय में पूर्व बिहार का लाइफ लाइन स्टेशन एक नए रूप और नए ढंग से चालू होगा.

Check Also

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …