Breaking News

राँची: हिन्दू जागरण मंच के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा मिलन समारोह ।

 

IMG-20170112-WA0016

 

राँची:आज दिनांक 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर हिन्दू जागरण मंच ने विशालाक्षि बैंक्वेट हॉल, पिस्कामोड में युवा मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके लार सदस्यों ने स्वामी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। इस मौके पर युवाओं को स्वामी जी के आचार विचार सहित उनके दिए गए संदेशों एवं आदर्षों पर निष्ठा पूर्वक चले का संदेश दिया गया।
एवं भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए देश के सभी युवाओं को एकजूट होकर उनके सिद्धान्तों पर चलने का आहवाहन किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मंच के बेटी बचाओ अभियान के प्रदेश सह संयोजक लाल ऋषि अजातसत्रु नाथ शाहदेव जी भी उपस्थित रहें एवं युवाओं का मार्गदर्शन किया साथ ही जिस प्रकार स्वामी जी ने शिकागो में अपने भारतीय संस्कृतियों एवम परम्पराओं का परचम लहराया एवं विश्वपटल पर अपनी बातों को रखा उससे खुद को प्रेरित करते हुए सभी युवाओं को उनके बताये मार्गों पर चलने को कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर संयोजक श्री सुजीत सिंह जी ने किया तथा साथ ही सभी से मिलकर सनातन धर्म एवं राष्ट्र के प्रति अपनी भागीदारी दे कर राष्ट्र को विश्व गुरु बनायें।
कार्यक्रम का सफल पूर्वक संचालन महानगर महामंत्री राकेश कर्ण जी ने किया एवं सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया की सभी युवा राष्ट्र के उन्नति में अपना योगदान देंगे।
मौके पर रंजय वर्मा,सचिन चौधरी, चन्दन वर्मा, अनमोल, गुलशन सिंह,राधे सिन्हा,सोनू,ओम प्रकाश शर्मा,राजकुमार,निशांत यादव,ब्रजेश कुमार,दीपक प्रामाणिक,उजाला केशरी,अलोक अग्रवाल,प्रदीप प्रामाणिक,विक्रांत जायसवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहें

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …