Breaking News

बिहार :: अंधराठाढ़ी का लाल, फिल्मी दुनिया में मचा रहा धमाल

मधुबनी : अंधराठाढ़ी का लाल फिल्मी दुनिया में आज कल धमाल मचा रहा है। जिनकी कई फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्मी कलाकार का नाम है राजेंद्र कर्ण उर्फ राजू। नब्बे के दशक में जुग जुग जियो मेरे लाल फिल्म से कैरियर की शुरूआत करने वाले राजू कर्ण कई फिल्म साईन कर चुके हैं। हर फिल्मों में उन्होंने अहम किरदार की भुमिका निभायी है। राजू कर्ण की आने वाली फिल्म राईफलगंज ,धमाल पे धमाल और आश्रम कांड जल्द ही रिलीज होने वाली है। साथ ही साथ फिल्म अपहरण उद्योग एवं सुन्दरी राईफल की शूटिंग भी चल रही है।

राजू कर्ण बिहार के मधुबनी जिला के अंधराठाढ़ी प्रखंड से हैं।प्रखंड मुख्यालय के अंधरा गांव निवासी प्रो जेएल कर्ण का पुत्र राजू की शिक्षा दीक्षा छपरा में हुयी थी । नब्बे के दशक में इनकी फिल्मी यात्रा शुरू हुई । इनका पहला भोजपुरी फिल्म जुगजुग जियो मेरे लाल काफी धमाल मचाया था। इसमें इनकी एक्टिंग की काफी प्रशंसा हुई थी। उसके बाद हक की लड़ाई फिल्म आयी।कुछ पारिवारिक कारणों से इनका फिल्मी जीवन कुछ वक्त के लिये बाधित रहा । अब फिर से इनका फिल्मी कैरियर रफ्तार में है। उनके मुताबिक मोहनजोशी और ओमपूरी के साथ राईफलगंज ,रज्जाक खान के साथ धमाल पे धमाल और आश्रम कांड फिल्में रिलीज होने वाली है। उनके आने वाले फिल्म अपहरण उद्योग एवं सुन्दरी राईफल वाली फिल्मों का शुटिंग चल रहा है।

बताते चलें कि फिल्मी संजीदा सफल कलाकार राजू स्वभाव से शर्मालु है। सामाजिक कार्यक्रमों में शुरू से ही सक्रिय रहे हैं। इनकी फिल्मी सफलता को जानसुन कर यहां के लोग अचम्भित है। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका हरदिल अजीज और मृदुभाषी राजू फिल्मी दुनिया में इतना ऊंचा मुकाम बनायेगा । यह भी सच है कि राजू ने अपने बलबूते इतना सफल फिल्मी कैरियर बनाया है। राजू की इस सफलता से न केवल अंधराठाढी बल्कि पूरे बिहार की शान बढ़ी है और हर बिहीरी का गर्व से सिर ऊंचा हुआ है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …