Breaking News

बिहार :: महेश्वर सिंह स्मृति अन्तर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरूआत

दरभंगा : स्वर्गीय अनन्त बाबू वॉलीबॉल ग्राउण्ड रन्नना में बेनीपुर के पूर्व विधायक गोपाल जी ठाकुर ने अनन्त बाबु के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर ,रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर ग्रामीण स्तरीय महेश्वर सिंह स्मृति अन्तर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया। संम्बोधन में कहा कि अपने क्षेत्र में वॉलीबॉल समाप्ति की ओर है फिर भी आज हमें बहुत खुशी हुई जो अपने ग्रामीण माटी पानी का खेल देखने को मिला । हम राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि दरभंगा में भी वॉलीबॉल के विकास हेतु एक प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कराया जाय । साथ ही राज्य स्तरीय से केन्द्र स्तरीय का प्रतियोगिता दरभंगा में कराया जाय जिससे बच्चो में खेल भावना विकसित हो सके । इस अवसर पर प्रमुख संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र साहू ने कहा कि खेल भावना से बड़ा कोई भावना नहीं है जिसमें सभी अपना जात धर्म को भूल कर अपने टीम के लिये खेलता है ।भाजपा जिला मंत्री अशोक नायक ने कहा कि खेल से मानसिक शारारिक एवं बौद्धिक विकास होता है। उद्धाटन मैच सिक्स स्टार मुजफ्फपुर बनाम शिविपति मधुबनी के बीच खेला गया जिसमें सिक्स स्टार मुजफ्फपुर ने शिविपति मधुबनी को लगातार 3-0 से हराकर प्रथम सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसका स्कोर 27-25 ,25-16एवं 25-17 से हराया वही आज दूसरा मैच राठौर स्पोर्ट्स क्लब दरभंगा बनाम एस्किप्स बिरौल के बीच खेला गया । जिसमें राठौर स्पोर्ट्स क्लब ने एस्किप्स बिरौल को लगातार 3-0 से हरा कर प्रथम सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जो अगला मैच सिक्स स्टार मुजफ्फपुर से खेला जिसका स्कोर 25-14, 25-21एवं 25-22 से हराया मैच रेफरी मगन चौधरी एवं अरुण झा स्कोर रामएकबाल सिंह , कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ,पूर्व मुखिया अनिल पासवान , जगदानंद कुँवर गुड़ु जी , शिव साह ,मिडिया प्रमुख सूरज मिश्रा , सैराव सिंह राठौर ,अमोद सिंह ,अलोक सिंह , आदि प्रमुख उपस्थित थे। शनिवार का मैच बाबा क्लब कटका बनाम समस्तीपुर के बीच एवं दूसरा मैच पटना बनाम टी0 एस0 मधुरापुर बेगूसराय के बीच खेला जाएगा। साथ ही पहला सेमीफाइनल सिक्स स्टार मुजफ्फपुर बनाम राठौर स्पोर्ट्स क्लब दरभंगा के बीच खेला जाएगा । लाडेन मैन चन्दन सिंह एवं विक्रम कुमार अपना कार्य निभा रहे थे । निदेशक ब्रजेश चौधरी , खेल शिक्षक आशिष कुमार एवं पंचायत समिति रत्नेश कुमार ,फ़िदाहुसैन भी उपस्थित थे । उक्त जानकारी संयोजक ब्रजेश सिंह राठौर ने दी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …