Breaking News

बिहार :: कैशलेश भारत बनाने में सार्थक भूमिका निर्वाह्न करने का आवाह्न

दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र/छात्राओं को डिजिटल भुगतान के संबंध में डॉक्युमेंट्री फिल्म एवं अन्य बारीक जानकारियाँ विशेषज्ञों के द्वारा दी गई। कार्यक्रम के प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र ने आज के समय में डिजिटल भुगतान को अत्यन्त आवश्यक बताया और कहा कि इससे हमारे देश में आर्थिक प्रगति और तीव्र होगी। वरीय उप समाहर्त्ता-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार दिवाकर ने अपने उद्बोधन में भुगतान के प्रक्रिया के इतिहास को बताते हुए आज के समय के माँग के अनुरूप डिजिटल भुगतान को अतिआवश्यक बताया। उन्होनें कहा कि इससे भ्रष्टाचार में कमी एवं सरकार के आय में वृद्धि होगी, इससे राष्ट्र निर्माण की प्रगति में तीव्रता आएगी। प्रतियोगिता के निर्णायक जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कैशलेश भारत बनाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह्न करने का आवाह्न किया। आई0टी0 मैनेजर श्रीमति पूजा कुमारी ने प्रतियोगिता के विषय एवं समय के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी। प्रतियोगिता के सीनियर छात्रा संवर्ग में डब्लू0आई0टी0, दरभंगा की छात्रा अपूर्वा ने प्रथम स्थान, श्रुति कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं वंदना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर छात्र/छात्राओं के संवर्ग में महात्मा गाँधी शिक्षण संस्थान के सुमित कुमार झा ने प्रथम स्थान, अंकुश प्रसाद ने द्वितीय स्थान, सुर्दशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को डिजि-धन मेला के दौरान सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …