Breaking News

जालंधर::जबरदस्ती कब्ज़ा करने का लगाया आरोप।

 

जालंधर(ब्यूरो):आज जालंधर की दाना मंडी में पढ़ती दुकान नंबर 65 पर उस समय हाफरा तफरी मच गई जब सुबह करीब 11 बजे कुछ लोग थाना 1 के एएसआई जगदीश सिंह साथ दुकान के ताले तोड़ कर कब्ज़ा करने लगे।तभी मंडी में मोजूद लोगो ने दुकान के मालिक को फ़ोन कर बताया कि कुछ लोग पुलिस के साथ दुकान पर कब्ज़ा कर रहे है और जब दुकान मालिक को इस बात की सुचना मिली तो वह तुरंत मोके पर पहुंचे परंतु तब तक कब्ज़ा करने आये लोग मालिक का सामान दुकान से निकाल कर बहार सड़क पर फेंक गये,जो की बारिश में ख़राब हो रहा है।जब भी कोई ऐसी कारवाही की जाती है तो सामान दुकान मालिक की मोजुदगी में उसके हवाले किया जाता है।जब दुकान मालिक से इस सबंध में बात की गईं तो उन्होंने बताया कि उनका केस माननीय सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग चल रहा है जिस के बावजूद वेल्फ अवतार सिंह ने माननीय सुप्रीम कोर्ट उलंघन करते हुए धके शाही से आज की कार्यवाही की है और दुकान मालिक ने ये भी बताया कि वेल्फ अवतार सिंह को जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आर्डर की कॉपी दी तो वेल्फ अवतार सिंह ने आर्डर देखने से साफ़ साफ़ इंकार कर दिया।अब दुकान मालिक का कहना है कि उन्हें उनकी दुकान का कब्ज़ा दिलाया जाये और जो भी फैसला माननिये सुप्रीम कोर्ट करेगी हमे मंजूर होगा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …