Breaking News

बिहार :: डीआरएम के आते ही उजड़ जाता है लोगों का रोजगार |

लखीसराय– (रजनीश कुमार)– लखीसराय किऊल मननपुर भलुई लखीसराय जिले के पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन में पड़ने वाले मुख्य स्टेशन है इन स्टेशनों के पास रेलवे की जमीन पर लोग दुकान लगा कर चाय नास्ता फल-सब्जी भोजन और अन्य प्रकार की दुकान खोलकर अपना रोजगार करते हैं रेलवे की जमीन पर सबसे बड़ी बाजार लखीसराय किऊल और मननपुर में लगती है लेकिन जीएम डीआरएम या रेलवे के अन्य अधिकारियों की आने की आहट सुनने के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा यहां पर लगे दुकानों को उजाड़ दिए जाते हैं दुकानदारों के अनुसार रेलवे प्रशासन को दुकान लगाने का पैसा तक दिया जाता है स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रेलवे के जमीन को आवंटित कर उन्हें दुकान लगाने का आदेश मिल जाए ताकि उनका रोजगार मिल सके क्योंकि कई दुकानदारों का परिवार इसी पर निर्भर है स्टेशनों पर समुचित व्यवस्था ना रहने पर यात्री खाना खाने नाश्ता या चाय तक पीने के लिए इन्हीं दुकानों का रुख करते हैं स्टेशनों पर से दुकानों को हट जाने से स्टेशन विरान सा दिखने लगता है

सबसे ज्यादा तो किऊल स्टेशन का हाल खराब है यहां दुकान हटने से बड़ी संख्या में यात्री खाने के लिए इधर-उधर भटकते है किऊल झाझा रेलखंड और किऊल स्टेशन पर डीआरएम या रेलवे के बड़े अधिकारियों का लगातार आना जाना लगा रहता है हाल में ही 15-4-2017 को मुंगेर सांसद वीना देवी दानापुर डीआरएम ने किऊल बड़हिया लखीसराय बंशीपुर मननपुर भलुई स्टेशनों का निरक्षण किया था तब बड़हिया से लेकर भलुई तक स्टेशनों से दुकानों को हटा दिया गया था जिसमें छोटे वर्ग के लोग जो दुकान चला कर रोजगार करते हैं उन्हें बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा था रेलवे अगर जमीन आवंटित कर इन दुकानदारों को दुकान लगाने का आदेश दे दे तो बड़े तौर पर लोगों को रोजगार यहां मिल सकता है

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …