Breaking News

बिहार::बिहार का देवघर कहे जाने वाले मंदिर में बिना दहेज की होती है शादियॉ

लखीसराय–(रजनिश कुमार)—- बिहार झारखंड के अलग हो जाने से बाबा बैजनाथ धाम का मंदिर देवघर झारखंड में चला गया जिसके बाद बिहार के लखीसराय जिले में स्थित अशोक धाम बिहार का देवघर कहा जाने लगा। सावन के दिनों में बोल बम कांवरियों की भीड़ तो देवघर में होती ही है पर अशोक धाम का भी अपना अलग महत्व है पहले तो आपको बता दूं कि देवघर की तुलना में अशोक धाम का मंदिर बहुत बड़ा और अति सुंदर है कहां जाता है कि यहां के मंदिर का शिवलिंग विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग है  इस मंदिर में शादी करके दहेज लेना पाप समझा जाता है और यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है यही समझीये कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2017 से दहेज की प्रथा को खत्म करने का फैसला किया है श्री इंन्द्रमनेश्वर महादेव ट्रस्ट पिछले 9 वर्षों से इस मंदिर में दहेज मुक्त विवाह समारोह का आयोजन कर रहा है इसके तहत बगैर दहेज लड़कियों का सामूहिक विवाह करा कर समाज के कमजोर लोगों का मदद कर समाज को एक नई दिशा दिखा रहा है इस मंदिर में आज 41 जोड़ों की सामूहिक विवाह किया गया।अब तक 358 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी ट्रस्ट द्वारा की जा चुकी है लखीसराय जिले में पौराणिक देवी देवताओं की मंदिर तो अधिक संख्या में है पर अशोक धाम का अलग महत्व है इस मंदिर की सुंदरता और यहां पर पूजा करने का अंदाज ही कुछ अलग है झारखंड के देवघर के मुकाबले प्रतिवर्ष अशोक धाम में चार गुना अधिक शादियां होती है दिल्ली हावड़ा मेल लाइन के लखीसराय स्टेशन आने से पहले यह मंदिर को ट्रेन पर से भी देखा जा सकता है रात में तो इस मंदिर का नजारा ही बड़ा मनभावन है

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …