दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित अवधि में सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण हर घर नल का जल योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन नहीं किये जाने वाले प्रखंडों में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध़ कठोर कार्रवाई निश्चित है।
- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
कहा कि सरकार के पंचायती राज एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिवों द्वारा नल जल योजना की प्रगति की बराबर समीक्षा की जा रही है। प्रधान सचिव द्वारा हिदायत दिया गया है कि सभी प्रखंडों में पर्याप्त मैन पावर उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन फिर भी अपेक्षित प्रगति प्ररिलक्षित नहीं हो रही है जो अत्यंत खेदजनक है। उन्होने बताया है कि जिस भी वार्ड में नल जल योजना का निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न नहीं होगा उस प्रखंड के अधिकारी सहित संबंधित निकाय प्रतिनिधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होने ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में कहीं है।
समीक्षा में सिंहवाड़ा, केवटी, सदर, कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर, बहेड़ी, बिरौल आदि प्रखंडों में पूर्णता की स्थिति अत्यंत असंतोषजनक पायी गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित बीडीओ को विशेष अभिरूचि लेकर नल जल योजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा है कि योजनाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। नल जल सहित अन्य सभी विकास कार्यों की जॉच जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम के द्वारा कराई जायेगी एवं उनके रिपोर्ट के आधार पर कार्र वाई तय होगी।
वहीं बैठक में उपस्थ्ति उप विकास आयुक्त ने प्रधान मंत्री आवास योजना के स्वीकृत लाभुकों को अविलंब प्रथम/द्वितीय /तृतीय किश्तों की राशि निर्गत करने एवं इसे युद्व स्तर पर पूरा कराने को कहा है। इस बैठक में डीडीसी, एडीएम, डीपीआरओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पीटीए आदि सम्मिलित हुए।