केरेडारी (रांची ब्यूरो): गुप्त सुचना के आधार पर थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में सोलर प्लेट और बैटरी चोरों को हिरासत में लिया गया है और सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अपराधियों को हिरासत में रख कर कड़ी पूछ ताछ कर रही है और थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस इस मामले की गम्भीरता पूर्वक जाँच करने में जुटी है। सोलर प्लेट और बैटरी की चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए दोनो आरोपियों मंटू कुमार पिता स्व बसन्त साव और बिकाश कुमार उर्फ़ सीताराम साव, पिता टिक साव, ग्राम चट्टी पेटो निवासी को केरेडारी थाना कांड संख्या 68/16 के तहत आईपीसी की धारा 414 और 34 के तहत जेल भेज दिया गया। विदित हो की ये चोरों का गिरोह पिछले दिनों से केरेडारी टंडवा क्षेत्र में सक्रीय था। बरामद सामानों में 4 पिस सोलर प्लेट 250 वाड का sije 6 गुणे 3 फिट, बड़ा वाला बैट्रा 15 पीस, 3 गैलन डीजल शामिल है, सारे सामान केरेडारी और टंडवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी किये गए थे। थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी, लेकिन इस कांड से जुड़े कई राज, राज ही रह गए, क्योंकि मात्र दो लोग ही इतनी बड़ी घटना को अंजाम कतई नही दे सकते, इस मामले में कई आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
Check Also
राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …
दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …
Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …