Breaking News

ईमानदारी और मेहनत के बल पर सीमित संसाधनों में भी बेहतर मुकाम हासिल किया जा सकता है : डॉo.मनीष गौर

दीप प्रज्जवलित कर किया ” तृतीय मेगा जॉब फेयर” का उदघाटन

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।एकेटीयू से सम्बद्ध बक्शी का तालाब स्थित आर0आर0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स लखनऊ में शनिवार को आयोजित ” तृतीय मेगा जॉब फेयर” का उदघाटन प्रो0 (डॉ) मनीष गौर डाइरेक्टर, सेंटर ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, ने दीप प्रज्जवलित कर किया| श्री मनीष जी ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी और मेहनत के बल पर सीमित संसाधनों में भी बेहतर मुकाम हासिल किया जा सकता है| इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल, सचिव श्री शिवम अग्रवाल, निदेशक प्रो0 ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता तथा कुलसचिव डॉ0 ओ0पी0 रॉय भी मौजूद रहें| संस्थान के प्लेसमेंट हेड श्री सुनील कुमार ने तृतीये मेगा जॉब फेयर की जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 476 विद्यार्थियों ने 42 कंपनियों के सात्क्षात्कार में हिस्सा लिया|

इनमे मुख्य रूप से एच्0सी0एल0 टेक्नोलॉजी, महिंद्रा सबोरो, विप्रो विण्डो इन्नोवशन्स, जे0एस0वी0 मोटर्स एंड कंस्ट्रक्शन, कॉस्मोस, एल एंड टी0 फाइनेंस, एक्सिस सेक्युरिटीज लिमिटेड, सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड, एम0जी0एस0 ग्रुप ऑफ कम्पनी, एस0एस0 एसोसिएट्स, जैसी बड़ी कंपनियों ने लगभग 211 विद्यार्थियों का चयन हुआ तथा 98 विद्यार्थियों ने अगले राउंड के लिए प्रवेश किया| जॉब फेयर का संचालन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर सुनील कुमार , पदमा सिंह तथा प्रतीक्षा सिंह ने किया|

इस अवसर पर संस्थान के सचिव श्री शिवम अग्रवाल ने सभी कम्पनियों के एच0आर0, संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर, समस्त संकाय सदस्यों व समस्त स्टाफ के योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की |

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *