मधुबनी : अंधराठाढ़ी जन अधिकार पार्टी ही एक मजबूत लोकतंत्र दे सकती है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। उक्त बातें जनअधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव ई गौरी शंकर यादव ने कही। वे सोमवार को जमैला बाजार में कार्यकर्ताओ की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में लाखों बेरोजगार युवक रोजगार के लिये भटक रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। समान काम के बदले समान वेतन को लेकर स्कूलों में पढ़ाई लिखाई ठप्प है। अस्पताल में चिकित्सक तो हैं परन्तु महीने में चार दिन ड्यूटी बजाकर महीने भर का वेतन उठा रहे हैं। सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब चुकी है। केन्द्र की सरकार गौ हत्या, नोट बंदी के नाम और सूबे की सरकार शराब बंदी की ढोल पीट अपना चेहरा चमकाने में लगे हुये हैं । सूबे की सरकार विकास मुद्दा को भूल चुकी है। ऐसे में एकमात्र नेता हैं सांसद अनिरूद्ध प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव जो महंगाई ,भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं। उन्होने कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक लोगों को जनअधिकार पार्टी से जुड़ने की अपील की । कार्यकर्ता बैठक को प्रखंड वार्ड सदस्य महासंघ के अध्यक्ष मो आलम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में अमरजीत कुमार , धनबीर पासवान ,किशोर मंडल, रेहान मल्लिक , सूर्य नारायण यादव, मो अशलम, मो अस्फाक, मो सफी अहमद , मो अजीम ,मो अलीहसन,मो एजाज आदि ने भी संबोधित किया ।