Breaking News

बिग बॉस-13 :: शो पर रोक लगाने के लिए भाजपा विधायक ने मंत्रालय को भेजा पत्र, अश्लीलता फैलाने की है शिकायत

डेस्क : बिग बॉस-13 यानि छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी शो कहे जाने वाले बिग बॉस को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। अभिनेता सलमान खान के मशहूर टीवी शो बिग बॉस के टेलिकास्ट को रोकने के लिए बीजेपी विधायक नंद किशोर की तरफ से अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाकर चिट्ठी लिखी गई थी उसके ऊपर केन्द्रीय सूचना मंत्रालय गौर कर रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया- ‘ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13′ के खिलाफ मिली शिकायत पर ध्यान दे रहा है।’

दरअसल, गाजियाबाद से भाजपा के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर इस शो के प्रसारण पर रोक लगाए जाने की मांग की है। अपने इस पत्र में भाजपा विधायक ने आरोप लगाया है कि यह शो अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है और इसे परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है।

उन्होंने लिखा, “यह शो हमारे देश के सांस्कृतिक लोकाचार के खिलाफ है और अत्यन्त आपत्तिजनक अंतरंग दृश्य इसका हिस्सा है। भिन्न समुदायों के जोड़ों को बेड पार्टनर बनाया जा रहा है जो अस्वीकार्य है।” उन्होंने यह भी लिखा, “एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को उसकी खोई हुई शान वापस लौटाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ इस तरह के कार्यक्रम देश की संस्कृति का अपमान कर रहे हैं।”

भाजपा सांसद ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए टीवी पर प्रसारित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों के लिए सेंसर तंत्र की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्चे और नाबालिग टीवी देख रहे हैं और इस तरह के कार्यक्रम जो एडल्ट कटेंट परोस रहे हैं, उन तक उनकी पहुंच आसान है। इससे भी बढ़कर यह है कि ये कार्यक्रम इंटरनेट पर भी उपलब्ध है।

ब्राह्मण महासभा ने भी रिएलिटी शो पर बैन लगाए जाने की मांग की है। महासभा ने इस संबंध में गाजियायाबाद जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।

इस बीच उत्तर प्रदेश नव निमार्ण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने यह ऐलान किया है कि वह तब तक अनाज का एक भी दाना नहीं खाएंगे जब तक यह शो बंद नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा, “मैं फल और सब्जियों के सहारे तब तक जिंदा रहूंगा जब तक सरकार शो के बैन के लिए कदम नहीं उठाती है जो अश्लीलता का प्रसार कर युवाओं को भटकाने का काम कर रही है। नेशनल टेलीविजन पर युगलों को एक ही बेड शेयर करते हुए दिखाना स्वीकार्य नहीं है और मैं इस बात से हैरान हूं कि आरएसएस जो खुद को नैतिक पुलिस होने का दावा करती है, उसने इस पर अभी तक गौर नहीं फरमाया है।”

Check Also

फनकार – ए – आज़म थे ट्रेजडी किंग अभिनेता दिलीप कुमार : डॉ संजीव शमा

दिलीप कुमार के निधन से चाहनेवालों में शोक, फैन्स ने दी श्रद्धांजलि झंझारपुर (डॉ संजीव …

बनकाठी (वन की लकड़ी) – लॉकडाउन के दौरान एक अनोखी कहानी…

अमरेंद्र सुमन की स्पेशल रिपोर्ट : झारखंड का एक सुदूर गाँव बनकाठी गाँव के बच्चों …

मशहूर अभिनेत्री रैना बनर्जी के जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता

डेस्क : अभिनेत्री रैना बनर्जी का जन्मदिन मुंबई में उनके निवास पर धूमधाम से मनाया …