डेस्क : छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है. आज रात 9 बजे कलर्स टेलीविजन पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. शो के कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट आ चुकी है और सलमान खान इस बार किन 13 सेलेब्रिटीज के साथ यह मजेदार गेम शो खेलने वाले हैं चलिए जानते हैं
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
देवोलीना भट्टाचार्य (टीवी एक्ट्रेस)- स्टार प्लस के चर्चित शो साथ निभाना साथिया में देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था. देवोलीना ने इस शो के लिए जिया मानिक को रिप्लेस किया था. देवोलीना की हिंदी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन इस शो के जरिए वह छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक बन गईं. 4 साल तक चले इस धारावाहिक ने देवोलीना को नेम एंड फेम दोनों दिए.
देवोलीना ने सिंगिंग, डांसिंग व एल्बम्स में अपना हाथ आजमाया है. देवोलीना की छवि छोटे पर्दे पर अच्छी रही है लेकिन देखना होगा कि शो पर क्या वह अपनी इस छवि को बनाए रख पाती हैं या हिना खान की तरह अपनी एक नई इमेज लोगों के जेहन में बनाती हैं.
आरती सिंह (टीवी एक्ट्रेस)- गृहस्थी और वारिस जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह भी इस साल इस टीवी शो में नजर आएंगी. आरती चर्चित कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और गोविंदा की भांजी हैं. आरती अलग-अलग टीवी शोज में अपने बर्ताव के चलते सुर्खियों में रही हैं. बिग बॉस में जब-जब झगड़े होंगे आरती अपना टेंपर लूज करती नजर आ सकती हैं.
माहिरा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस)-नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा जम्मू की हैं और म्जूयिक वीडियो और कॉमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं. माहिरा न सिर्फ एक टिक टॉक स्टार हैं बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं. छोटे पर्दे की बात करें तो वह आखिरी बार एमटीवी के शो ‘ए डेट टु रिमेंबर’ में नजर आई थीं.
कोएना मित्रा (फिल्म एक्ट्रेस)- रोड, मुसाफिर और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोएना काफी वक्त बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी. कोलकाता में जन्मी ये एक्ट्रेस कई ब्यूटी पेनजेंट जीत चुकी हैं और इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत नाम कमाया है. कोएना अपनी सर्जरीज के चलते अचानक विवादों में आ गई थीं. बिग बॉस उनके करियर के हिसाब से एक बड़ा मौका हो सकता है.
रश्मि देसाई (टीवी एक्ट्रेस)- भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है. रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं. रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं. शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया.
रश्मि तमाम रिएलिटी शोज का हिस्सा रही हैं और साथ ही सलमान खान की फिल्म दबंग-2 में उन्होंने कैमियो रोल भी किया है. उन्होंने आखिरी बार कलर्स के शो दिल से दिल तक में काम किया था जहां पर वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लिंक अप हो गई थीं. बाद में दोनों अलग हो गए. रश्मि बिग बॉस में एक बार फिर सिद्धार्थ के साथ होंगी. खबर ये भी है कि बाद में रश्मि के वर्तमान बॉयफ्रेंड अरहान भी इस शो को जॉइन कर लेंगे. रश्मि को रिएलिटी शोज का अनुभव है जो उनके काम आएगा और उनका स्ट्रेट फॉरवर्ट एटिट्यूड लोगों के लिए दिक्कत बन सकता है.
पारस छाबड़ा (टीवी एक्टर)- रिएलिटी टीवी शोज और कुछ फिल्मों में काम कर चुके पारस अपने अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. दिल्ली का ये एक्टर स्प्लिट्सविला 5 का विनर रहा है और एक्ट्रेस सारा खान के साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहा है. बाद में पारस पवित्र पुनिया को लेकर चर्चा में आ गए, और अब वह आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं. पारस की जिंदगी विवादों से भरी रही है और बिग बॉस 13 में वह बहुत मसाला क्रिएट करते नजर आ सकते हैं.
शेफाली बग्गा (न्यूज एंकर)– खबर ये भी है कि बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कोई न्यूज एंकर शो में पहुंचेगी. हम बात कर रहे हैं शेफाली बग्गा के बारे में. शेफाली इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल तेज पर न्यूज एंकर रही हैं. वह इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट रह चुकी हैं और उनका कैंपस सलेक्शन हुआ था. शेफाली दिल्ली की लड़की हैं और वह एक फिटनेस फ्रीक हैं.
दलजीत कौर (टीवी एक्ट्रेस)-जीटीवी पर प्रसारित होने वाले शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा को क्विट कर चुकीं एक्ट्रेस दलजीत भी इस सीजन में नजर आएंगी. खबर ये भी है कि उनके एक्स हसबैंड शालीन भनोट भी शो का हिस्सा हो सकते हैं.
असीम रिजाय- यूं तो शो पर कई ग्लैमरस चेहरे नजर आने वाले हैं लेकिन बात करें इस बार के आई कैंडी की तो वो हैं मॉडल असीम रिजाय. असीम एक चॉकलेट बॉय हैं जो इस शो की फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए इंट्रेस्ट हो सकते हैं. वह एक फिटनेस मॉडल हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं.
शहनाज कौर गिल (पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर)-शहनाज कौर गिल के गाने हिंदी बेल्ट में बहुत लोकप्रिय हैं. विवादित सेलेब्रिटी शहनाज पंजाबी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर हैं. देखना होगा कि शहनाज शो पर क्या कमाल कर पाती हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ कैसे कंपीट करती हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला (टीवी एक्टर)- ये वो अभिनेता हैं जो अपनी एक्टिंग स्किल्स से ज्यादा अपनी ऑफ स्क्रीन लाइफ के लिए पॉपुलर हुए. बालिका वधू, खतरों के खिलाड़ी और दिल से दिल तक उनके सबसे चर्चित धारावाहिकों में हैं. बड़े पर्दे पर सिद्धार्थ ने हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया से अपना डेब्यू किया. इस फिल्म में वह वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे.
इसके बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर जाना चाहिए था लेकिन सिद्धार्थ झगड़े-फसाद और कलीग्स के साथ बदतमीजी की खबरों से चलते सुर्खियों में आने लगे. रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन के साथ उनका लव हेट रिलेशनशिप भी काफी चर्चा में रहा. ये दोनों एक्ट्रेसेज टीवी शो दिल से दिल तक में उनकी को-स्टार थीं.
सिद्धार्थ एक कमाल के अभिनेता हैं. उनकी फिजीक और लुक्स कमाल के हैं लेकिन साथ ही वह मिस्टर फ्लर्ट और शॉर्ट टेंपर के नाम से बदनाम भी हैं.
अबू मलिक (म्यूजिक कंपोजर)- अबू मलिक चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के छोटे भाई हैं. अबू कुछ हद तक अपने बड़े भाई की तरह दिखते हैं और वह एक बड़े चर्चित म्यूजिक कंपोजर और शो ऑर्गनाइजर हैं. अबू ने एक किताब लिखी है जिसका नाम Rantings है.
सिद्धार्थ डे (राइटर)- विकास गुप्ता के शो में जबरदस्त तरीके से सक्सेसफुल रहने के बाद अब मेकर्स चाहते हैं कि इस तरह के और ज्यादा इंडस्ट्री इनसाइडर्स को कैमरा के आगे लाया जाए. सिद्धार्थ एक जबरदस्त रिएलिटी शो राइटर रहे हैं. वह सलमान खान के काफी करीब हैं क्योंकि वह सलमान की सभी वर्ल्ड टूर ट्रिप के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं.