Breaking News

बिहार :: अफवाह से परहेज करें लोग, पुलिस को दे हर बात की जानकारी

बेनीपट्टी (आकिल हुसैन) : कुछ दिनों से संदिग्ध और चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैलायी जा रही है। लोग गलतफहमी में आकर विक्षिप्त लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर देते है। जो अमानवीय और दुखद है। लोगों को कानून हाथ मे नहीं लेना चाहिए। किसी भी अंजान व्यक्ति को देखते है तो थाना को खबर करें। पुलिस ऐसे लोगों को शिनाख्त कर उचित कार्रवाई करेगी। शनिवार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में उपस्थित एसएचओ को निर्देशित करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा। 

पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी एसएचओ को अफवाह से लोगों को जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों व आम लोगों के साथ बैठक कर इस तरह के अफवाह से बचने के लिए अपील करने को कहा। वही गस्ती दल के साथ सभी एसएचओ को बाइक से सभी क्षेत्र में गश्ती करने को कहा। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अफवाह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मधवापुर, साहरघाट, खिरहर व हरलाखी पुलिस को कहा गया है। सभी एसएचओ को सतर्कता बरतने को कहा गया है। इससे पूर्व पुलिस निरीक्षक ने सभी थानेदारों को सघन वाहन जांच करने, वारंटियों की गिरफ्तारी रोजाना करने, सभी चार चेक पोस्ट पर विशेष नजर रखने , शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने, लंबित मामलों के निष्पादन करने सहित बैंक की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने गश्ती में किसी प्रकार के लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। वही बैठक में गत माह के प्रतिवेदित मामलों की गहन समीक्षा कर कांड के जांच के कई बिंदुओं पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। बैठक में अरेड़ एसएचओ गया सिंह, साहरघाट एसएचओ साजिद आलम, मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार, पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी, हरलाखी एसएचओ संजय कुमार, औंसी रजनीष कुमार समेत कई एसएचओ मौजूद थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *