Breaking News

बिहार :: मोदी के चार साल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिनाई उपलब्धियां

दरभंगा (गणपति मिश्र) : बेनीपुर प्रखंड के सझुआर पंचायत के अचलपुर के महादलित टोला में बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक गोपालजी ठाकुर ने नरेंद्र मोदी की सरकार की 4 वर्ष पूर्ण होने पर महादलितों के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – 12.33करोड़ से अधिक आवेदन स्वीकृत हुए और उन्हें स्वरोजगार का अवसर मिला,जिसमें अभी तक 5.67लाख करोड़ रुपये से अधिक ऋण दिये जा चूँके है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना – 31.56करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खोले गये है।
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना – आजादी के बाद बिजली से वंछित सभी गाँवो में बिजली पहुँचाने का कार्य पूरा हुआ है।
स्वच्छ भारत अभियान – खुले में शौचमुक्त भारत से संकल्पित मोदी सरकार के नेतृत्व में अभी तक 7.15करोड़ से अधिक घरों में शौचालय का निर्माण पूर्ण हुआ है और शौचालय निर्माण के लिए वर्तमान भारत सरकार द्वारा असमर्थ लोगों को सहायक राशि भी दी जा रही है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – वर्ष 2020 तक 8करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किये जाने है,जिसमें अभी तक 3.85करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिये जा चूँके है।
उजाला योजना – बिजली बचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरे देश में अभी तक 29.90करोड़ से अधिक एलइडी बल्ब वितरित किए गए है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना – अभी तक पूरे देश में 1.40लाख किलोमीटर लम्बी सड़को का निर्माण किया जा चूँका है।
सॉइल हेल्थ कार्ड – कृषि भूमि की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु अभी तक 13.01करोड़ से अधिक सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए है
अटल पेंशन योजना – समाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करती मोदी सरकार के इस योजना में 1करोड़ से अधिक लोगों को जोड़ा गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – (न्यूनतम दर अधिकतम लाभ) सभी खरीफ फसलों के लिए केवल 2%,रबी फसलों के लिए 1.5% एवं बागवानी फसलों के लिए 5% के न्यूनतम प्रीमियम पर किसानों के परिश्रम को सार्थक किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना – योजना के अनुसार गरीबों को नए आवास दिए जा रहे है,वर्ष2019 तक पूरे 1करोड़ नए आवास का निर्माण होगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – इस योजना में 13.48करोड़ से अधिक लोगों को जोड़ा गया है,जिसमें मात्र 12रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया जाता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – इस योजना में 5.33करोड़ से अधिक लोगों को जोड़ा गया है,जिसमे मात्र 330रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2लाख रुपये का जीवन बीमा होता है।
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना – योजना के अंतर्गत पहले बच्चे के जन्म पर प्रत्येक महिला को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राधेश्याम झा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राहुल युवा नेता बालेंद्र झा शशि भूषण पासवान विपिन कुमार मोहन पासवान छोटू पासवान रामचंद्र महतो सिकंदर लाल दास लक्ष्मी पासवान किशन साहू सूरज साहू दुखी यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *