डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को दोपहर एक बजे घोषित किया जायेगा. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट ( bihar board result 2019) के तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ आज जारी होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहेंगे.
जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी है वो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे.
इस साल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किये जाने के साथ-साथ कंप्यूटर डाटा फीडिंग भी कर ली गयी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 29 मार्च को ही औपचारिक तौर पर रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. टॉपर्स की कॉपियों मूल्यांकन भी दोबारा किया गया है.
बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
ज्ञात हो कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी. हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी थी. तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ आज ही जारी की जायेगी. इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था.