Breaking News

बिहार बोर्ड :: इंटरमीडिएट रिजल्ट के समय में बदलाव,जानें कब आएंगे नतीजे

डेस्क : बिहार बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा के नतीजे जो आज अपराह्न 1:00 बजे जारी किया जाना था, अब उसे आज अपराह्न 2:30 बजे जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट ( bihar board result 2019) के तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ आज जारी होगा.

जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी है वो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे.


इस साल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किये जाने के साथ-साथ कंप्यूटर डाटा फीडिंग भी कर ली गयी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 29 मार्च को ही औपचारिक तौर पर रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. टॉपर्स की कॉपियों मूल्यांकन भी दोबारा किया गया है.

बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं.

http://www.bsebinteredu.in

http://bsebbihar.com

ज्ञात हो कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी. हर दिन दो पाली में परीक्षा ली गयी थी. तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ आज ही जारी की जायेगी. इंटर का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुआ था.

Check Also

CIHM :: मिथिला के बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय डिग्रियों को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

डेस्क : चाणक्य इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (सीआईएचएम) हाल ही में यूरोपियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट …

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *