Breaking News

इंतजार खत्म :: बिहार बोर्ड ने जारी किए इंटरमीडिएट का रिजल्ट, 79.76% पास अभी देखें रिजल्ट

डेस्क : बिहार बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा दे चुके छात्र, जो अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हो चुका है. यानि बिहार बोर्ड ने परिणाम घोषित कर दिया है. बिहार बोर्ड पहली बार मार्च में ही Bihar 12th Result 2019 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है.

पिछली बार से इस बार नतीजे बेहतर हुए हैं. इस बार 79.76 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में तेरह लाख 15 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था इसमें 79.6% छात्र पास हुए. आर्ट्स संकाय में कुल 77.53 %, कॉमर्स संकाय में 93.02% और साइंस में 81.20% छात्रों ने सफलता पाई है. बिहार इंटरमीडियट साइंस संकाय की परीक्षा में रोहिणी प्रकाश और पवन कुमार टॉपर बने हैं, दोनों छात्रों को इंटर साइंस में कुल 473 अंक मिले हैं, रोहिणी नालंदा की रहने वाली हैं  और पवन कुमार अरवल के रहने वाले हैं.

जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी है वो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल, जो आज अपराह्न 1:00 बजे जारी किया जाना था, समय में बदलाव करते हुए अपराह्न 2:30 बजे जारी किया जाना था लेकिन अंततः बड़ी देर से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया.

रिजल्ट जारी करने से पहले रिजल्ट का काफी संजीदगी से पुनर्मूल्यांकन किया गया खासकर टॉपर्स लिस्ट की अच्छी तरह जांच भी की गई क्योंकि रिजल्ट को लेकर बोर्ड किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहता.


शिक्षा विभाग के अपर सचिव और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्‍ट एक साथ जारी किया गया.

Check Also

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …

विद्यापति जैसे महान् भाषाविद् और विद्वान द्वारा वरिष्ठ मैथिल रचनाकारों का पूर्ण सम्मान

डेस्क : विद्यापति संस्कृत विद्वान के परिवार में जन्म लिए थे तथा खुद भी संस्कृत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *