Breaking News

तबादला एक्सप्रेस :: दरभंगा सिटी एसपी, समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी समेत 29 IPS अफसरों का तबादला, 16 जिलों में नए एसपी यहां देखें पूरी लिस्ट…

 

डेस्क। बिहार में बीते कुछ दिनों से तबादला एक्सप्रेस चल रहा है। पहले वरीय आईएएस उसके बाद बिहार के डीजीपी फिर बीएएस अफसर फिर नये आईएएस अफसरों की पोस्टिंग और अब आईपीएस अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। गृह विभाग बिहार सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 29 IPS अफसरों का तबादला किया गया है और कईयों को सिटी एसपी से प्रोन्नति प्राप्त कर जिले का एसपी भी बनाया गया है।

 

 

पटना के सभी सिटी एसपी व दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्या को बदल दिया गया है। इनको जिलों में एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर अवधेश दीक्षित गोपालगंज एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना भारत सोनी नालंदा के एसपी, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज भोजपुर के एसपी, पटना मध्य के एसपी चंद्र प्रकाश जमुई के एसपी बनाएं गएं हैं। पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान को नवादा के एसपी, अजय कुमार पुलिस अधीक्षक लखीसराय और पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बमबम चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में एसपी बनाए गएं हैं।

 

 

Advertisement

 

 

कार्तिकेय के. शर्मा को पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमारपुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग, समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी मुजफ्फरपुर रेल एसपी। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा समस्तीपुर के एसपी, शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय बीएमपी-16 का समादेष्टा, गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण बनाएं गए हैं।


पटना ग्रामीण के एसपी रोशन कुमार रोहतास के एसपी बनाएं गए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना भारत सोनी नालंदा के एसपी, पटना मध्य के एसपी चंद्र प्रकाश जमुई के एसपी, पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान को नवादा एसपी की जिम्मेदारी मिली है। स्वपना गौतम मेश्राम औरंगाबाद के एसपी को समादेष्टा बीएमपी-3 गया के पद पर पदस्थापित किया गया है. शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर का एसपी बनाया गया है. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 के समादेष्टा बने हैं।

 

बिहार सैन्य पुलिस-3 बोधगया के समादेष्टा दीपक रंजन को सहायक पुलिस महा निरीक्षक बिहार विशेष सैन्य पुलिस के पद पर पदस्थापित किया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे गौरव मंगला को सहायक पुलिस महा निरीक्षक रेल बने हैं। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश को एसपी साइबर प्रशिक्षण पोर्टल के पद पर पदस्थापित किया गया है।

Advertisement

 

वहीं, भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव एसटीएफ के एसपी,बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती में पुलिस अधीक्षक, वैभव शर्मा कटिहार के एसपी बनाएं गए हैं। लखीसराय के एसपी पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो भेजा गया है। जमुई के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन को पुलिस अधीक्षक पश्चिमी चंपारण, रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा, नवादा के पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है|

 

Check Also

बिहार के नये DGP बने आलोक राज, 1989 बैच के हैं आईपीएस आलोक राज

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट। बिहार के नये डीजीपी का प्रभार आईपीएस आलोक राज …

53 नवनियुक्त मद्य निषेध अवर निरीक्षकों की हुई पहली पोस्टिंग, यहां देखें पूरी लिस्ट…

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट। बिहार में 53 नवनियुक्त मद्य निषेध एसआई की …

अभी-अभी :: 14 IAS अफसरों का तबादला, 11 जिलों में नए DDC तीन नगर आयुक्त भी बदले गए

  डेस्क। अभी-अभी पटना से बड़ी खबर आ रही है। बिहार में बड़े पैमाने पर …