सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECE) द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITICAT) 2021 आज रविवार 05 सितंबर को 3:30 बजे अपराह्न से 05:45 बजे अपराह्न तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित होगी जिसको लेकर दरभंगा जिला के नगर क्षेत्र में स्थित कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दरभंगा जिलाधिकारी के आदेश पर अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में दरभंगा समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में उक्त परीक्षा से संबंधित बैठक शनिवार को आयोजित की गई।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि हर हाल में प्रवेश परीक्षा स्वच्छ,शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराया जाना है। सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑब्ज़र्वर, स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों को कुल 10 जोन में बांटा गया है और जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।


बैठक में बताया गया कि इस परीक्षा में जूता पहन कर नहीं आना है साथ ही बिना मास्क के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी कलम के सिवाय कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षार्थी के पास मोबाइल, ब्लूटूथ या किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने की अनुमति नहीं है।

