Breaking News

बिहार :: आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी के साथ होटल से पकड़ी गई कई छात्राएं, संचालक समेत 23 गिरफ्तार

डेस्क : मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है. जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर बुधवार को शहर के दो होटलों व तीन ब्यूटी पार्लरों में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कुल 13 युवतियों समेत 23 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. रात 11 बजे तक सभी के नाम-पते के सत्यापन में पुलिस जुटी रही. एफआईआर के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मजमून तैयार किया जाता रहा. पुलिस की कार्रवाई से शहर के होटल व ब्यूटी पार्लर संचालकों में हड़कंप मचा रहा. 

एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर जिले के सदर थाने के भगवानपुर आइजी कॉलोनी के दो होटलों में बुधवार को पुलिस ने छापा मारा.इस छापेमारी में आठ प्रेमी युगलों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया.टीम ने एक होटल संचालक मुकुल कुमार और दूसरे होटल के मैनेजर शंभु कुमार को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किये गये हैं. प्रेमी युगल से सदर थाने में पूछताछ के बाद सभी लड़कियों को महिला थाने के हवाले कर दिया गया. 

गौरतलब है कि भगवानपुर आइजी कॉलोनी स्थित दो होटलों में प्रेमी-प्रेमिकाओं का पूरे दिन जमावड़ा लगा रहता है.एसएसपी के निर्देश पर नगर डीएसपी मुकुल रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया . दोपहर करीब तीन बजे दोनों होटलों में छापेमारी की गई .पकड़ी गई लड़कियों में सात अलग- अलग कोचिंग की छात्राएं बतायी जा रही हैं. सभी के परिजनों को थाने बुलाकर नाम- पते का सत्यापन करने के बाद उनके हवाले कर दिया गया. 

पकड़ाये प्रेमी युगल में एक मोतीपुर का अर्जुन कुमार भी शामिल है जो वह मंगलवार को ही जेल से बाहर निकला था. उसके हाथ पर जेल का मुहर भी लगा हुआ है. उसको सदर थाने की पुलिस ने चार दिन पूर्व शराब के नशे में भगवानपुर चौक पर हंगामा करते पकड़ कर जेल भेजा था. अर्जुन ने पुलिस को बताया कि जेल से निकलने के बाद उसकी प्रेमिका ने मिलने की जिद की तो वह उसके साथ बुधवार को होटल गया था. 

ब्यूटी पार्लर में छापा, 5 युवती पुलिस हिरासत में
नगर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम ने पहले नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की. वहां से पांच युवतियों को हिरासत में लिया गया. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद ग्राहक भाग निकले. पुलिस जवानों ने ग्राहकों को पकडऩे की कोशिश की. लेकिन, कोई पकड़ा नहीं जा सका. युवतियों से पूछताछ के बाद सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की गई. लेकिन, वहां से कुछ नहीं मिला.

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *