Breaking News

बिहार पुलिस के जवान ने SDM पर ही बरसा दी लाठियां, भारत बंद के दौरान पटना के डाक-बंगला चौराहा का मामला

 

डेस्क। देशभर में भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में भी भारी बवाल देखने को मिल रहा है। पटना के डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस टीम के तरफ से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भी बरसाई गई। लेकिन, इस दौरान सबसे रोचक दृश्य उस समय देखने को मिला जब पुलिस के जवान ने SDM पर ही लाठियां बरसा दी।

 

Advertisement

 

डाकबंगला चौराहे पर भारत बंद प्रदर्शनकारी लाठी -डंडे के साथ बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे हुए थे। इस दौरान कुछ लोग लाउडस्पीकर लेकर भी प्रदर्शन करने आए हुए थे। जिसमें बिजली सप्लाई के लिए एक ठेले पर जनेटर रखे हुए थे। ऐसे में लाठीचार्ज के बीच SDMइस ठेले वाले के पास जाकर जनेटर बंद कर रहे थे। उसी दौरान बिहार पुलिस के एक जवान ने SDM पर लाठी बरसा दी। उसके बाद जब SDM साहब ने अपना परिचय बताया तो फिर पुलिस के जवान को अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर बाकी के जवान अपने साथ SDM साहब को लेकर वहां से रवाना हुए।

 

बताया जाता है कि, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ कर भारत बंद का जुलुस आगे बढ़ाने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने पहले बंद समर्थकों को रोकने की कोशिश लेकिन जब वे नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बंंद समर्थकों पर पानी का बौछार किया गया है। पुलिस ने बल पूर्वक प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रही है। डाक बंगला चौराह से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया है। साथ ही पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है।

 

Check Also

तबादला एक्सप्रेस :: दरभंगा सिटी एसपी, समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी समेत 29 IPS अफसरों का तबादला, 16 जिलों में नए एसपी यहां देखें पूरी लिस्ट…

  डेस्क। बिहार में बीते कुछ दिनों से तबादला एक्सप्रेस चल रहा है। पहले वरीय …

दरभंगा के नये नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, कई जिलों के डीएम बदले 43 IAS व‌ 5 BAS अफसरों का तबादला

डेस्क। बिहार में बड़े पैमाने पर IAS व BAS अफसरों का तबादला किया गया है। …

डीआईजी बाबू राम समेत 14 IPS का ट्रांसफर, राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र दरभंगा के आईजी की कमान

डेस्क। बिहार में 14 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। आईजी से …