Breaking News

बिहार पुलिस के जवान ने SDM पर ही बरसा दी लाठियां, भारत बंद के दौरान पटना के डाक-बंगला चौराहा का मामला

 

डेस्क। देशभर में भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में भी भारी बवाल देखने को मिल रहा है। पटना के डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस टीम के तरफ से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भी बरसाई गई। लेकिन, इस दौरान सबसे रोचक दृश्य उस समय देखने को मिला जब पुलिस के जवान ने SDM पर ही लाठियां बरसा दी।

 

Advertisement

 

डाकबंगला चौराहे पर भारत बंद प्रदर्शनकारी लाठी -डंडे के साथ बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे हुए थे। इस दौरान कुछ लोग लाउडस्पीकर लेकर भी प्रदर्शन करने आए हुए थे। जिसमें बिजली सप्लाई के लिए एक ठेले पर जनेटर रखे हुए थे। ऐसे में लाठीचार्ज के बीच SDMइस ठेले वाले के पास जाकर जनेटर बंद कर रहे थे। उसी दौरान बिहार पुलिस के एक जवान ने SDM पर लाठी बरसा दी। उसके बाद जब SDM साहब ने अपना परिचय बताया तो फिर पुलिस के जवान को अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर बाकी के जवान अपने साथ SDM साहब को लेकर वहां से रवाना हुए।

 

बताया जाता है कि, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ कर भारत बंद का जुलुस आगे बढ़ाने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने पहले बंद समर्थकों को रोकने की कोशिश लेकिन जब वे नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बंंद समर्थकों पर पानी का बौछार किया गया है। पुलिस ने बल पूर्वक प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रही है। डाक बंगला चौराह से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया है। साथ ही पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है।

 

Check Also

डिजिटल युग में सीखने की कोई उम्र, दूरी या सीमा नहीं होती – डॉ बीरबल झा

पटना। दूरस्थ शिक्षा और वयस्क शिक्षा का मिश्रण है डिजिटल शिक्षा या ऑनलाईन शिक्षा। आज …

बिहार के नये DGP बने आलोक राज, 1989 बैच के हैं आईपीएस आलोक राज

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट। बिहार के नये डीजीपी का प्रभार आईपीएस आलोक राज …

53 नवनियुक्त मद्य निषेध अवर निरीक्षकों की हुई पहली पोस्टिंग, यहां देखें पूरी लिस्ट…

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट। बिहार में 53 नवनियुक्त मद्य निषेध एसआई की …