Breaking News

बिहार :: मैट्रिक गुरू करेंगे दसवीं के कमजोर छात्र-छात्राओं पर सर्जिकल स्ट्राईक, मैट्रिक में नहीं होगा कोई फेल

picsart_11-25-02-05-06-300x300दरभंगा : मैट्रिक में अच्छे अंको से छात्र-छात्राओं को सफलता दिलाने वाले शहर के प्रसिद्ध मैट्रिक गुरू ने कमजोर छात्र-छात्राओं पर सर्जिकल स्ट्राईक करने का निर्णय लिया है.

नाका नं.5 स्थित मैट्रिक गुरू द्वारा वर्ष 2017 में होने वाले दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु दसवीं के कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए क्रैश कोर्स कराया जा रहा है जिसका नाम सर्जिकल स्ट्राईक रखा गया है. मैट्रिक गुरू नितिन कुमार का मानना है कि प्रतिवर्ष मैट्रिक में असफल छात्रों के कारण दरभंगा के शैक्षणिक विकास के साथ साथ छात्र-छात्राओं के कैरियर पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे छात्र जो दरभंगा में तैयारी कर रहे हैं और उन छात्रों को लगता है कि परीक्षा नजदीक है और तैयारी पूरी नहीं हुई है तो वैसे छात्र इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.क्योंकि बचे हुए कम समय में ही दसवीं बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी करवाई जाएगी.यह तैयारी महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित होगी.मैट्रिक गुरू के इस सर्जिकल स्ट्राईक से कमजोर छात्र-छात्राएँ भी कम समय में तैयारी पूरी कर अच्छे अंकों से आगामी बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने कैरियर सँवारने के साथ साथ दरभंगा के शैक्षणिक विकास में भी अहम योगदान देंगे.

picsart_11-25-01-23-37-300x250मैट्रिक गुरू ने कहा कि ज्यादातर छात्रों का आधार कमजोर होने के कारण उन्हें अपने कैरियर सँवारने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और परीक्षा नजदीक होने पर वो एक्जाम फोबिया के शिकार हो जाते हैं.अभी भी समय बाकी हैं बोर्ड परीक्षा में इसलिए उन्हें स्पेशल बैच के माध्यम से तैयारी कराकर अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त कराने का संकल्प मैने लिया.जिससे वो एक्जाम फोबिया से भी बचेंगे और परीक्षा से दूर नहीं भागकर पूरी तैयारी के साथ सामना करेंगे.इस सर्जिकल स्ट्राईक के जरिए उनका आत्मविश्वास बनाने में भी काफी फायदा होगा और मेहनत के बाद सफलता भी उनके कदम चूमेंगी.

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …