Breaking News

माल थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन !

BJP workers protested Malwa police stationरामकिशोर रावत-

माल(लखनऊ)पुलिसिया उत्पीड़न और अपराधियों से गठजोड़ के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।थाने के गेट पर हुए इस प्रदर्शन में सभी वक्ताओं ने इंस्पेक्टर सहित तीन अन्य कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाये। माल पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन की पूर्व सूचना पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सबेरे से थाने के सामने डटे थे।पारा जैसे जैसे ऊपर चढ़ा भीड़ भी वैसे वैसे बढ़ी।धरने को कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।जितेंद्र कुमार ने कहा कि इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर कहते हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रतिमाह सत्तर हजार रुपये देता हूं।उन्होंने कहा की माल पुलिस अपराधियों से निपटने में नाकाम है।गरीबो पर जुल्म कर वह वसूली में लगे हैं।वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्यामलाल तूफ़ानी ने कहा कि माल पुलिस अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के नाम पर तमाम वसूली करती है। अकारण भी लोगों को पकड़कर शराब के मामलों में चालान कर दिया जाता है।

वरिष्ठ कार्यकर्त्ता और क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकुमार राही ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये।उन्होंने थाने पर तैनात दरोगा देवेंद्र प्रसाद,शाबिर अली सिपाही अरविंद सोनकर,हरेंद्र यादव पर इंस्पेक्टर से मिलकर उगाही करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि एक दुकान पर बैठकर क्षेत्र की पुलिसिंग होती है।शासन ने इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो पार्टी कार्यकर्त्ता फिर घेराव करेंगे।धरने को राजेंद्र लहरी ने भी संबोधित किया।

पुलिस सूत्रों की माने तो अवैध शराब के गोरखधंधे में लिप्त लोगो के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गयी कार्यवाही के कारण नाराजगी बढ़ी है।बीते तीन चार माह में पुलिस ने पांच हजार लीटर शराब पकड़ी है।पुलिस की लगातार कार्यवाही को भी पुलिस के कर्मचारी दबी जबान कारण मानते हैं।हालाँकि पुलिस की इस कार्यवाही से गांवों में अवैध शराब का कारोबार शिथिल हुवा है।

धरने में क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराग सिंह,प्रधान आदमपुर शिवपाल रावत,ससपन के प्रधान सतेंद्र अग्निहोत्री बाबा,ब्लाक प्रमुख के पति दिलावर,रामचंदर रावत,गोपाल रावत सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

BJP workers protested Malwa police station

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *