Breaking News

कैबिनेट मंत्री डॉण् रीता बहुगुणा ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को किया लखनऊ तलब

प्रदेश सरकार की पर्यटन व परिवार कल्याण मंत्री डाण् रीता बहुगुणा जोशी रविवार को बौद्ध तीर्थ क्षेत्र श्रावस्ती पहुंचीं। उन्होंने यहां 51 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन बौद्ध थीम पार्क व फैसिलिटी सेंटर सहित अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। काम की सुस्त गति पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने संबन्धित विभाग व कार्यदायी संस्था को काम मे तेजी लाने का निर्देश दिया।

प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी रविवार को श्रावस्ती पहुंचीं। तय समय 11 बजे से आधा घंटा पहले पहुंची मंत्री का श्रावस्ती के लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने सांसदए विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। यहां से मंत्री स्वदेश दर्शन योजना के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेने मौके पर पहुंची। सबसे पहले मंत्री ने वर्क प्लान का अवलोकन किया।

मंत्री ने अधिकारियों का ध्यान संभावित जलभराव की ओर दिलाया। इस कैबिनेट मंत्री डॉण् रीता बहुगुणा ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को किया लखनऊ तलबसंबन्ध में उन्होंने जल निगमए पर्यटन व लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से संयुक्त बैठक कर समस्या निस्तारण की योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने वर्ल्ड पीस वेल का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने श्रावस्ती मे सुलभ इंटरनेशनल की ओर से बनाए गये टायलेट का पर्यटन विभाग को अब तक हस्तांतरण न किये जाने पर नाराजगी जताई। इस दौरान डीएम दीपक मीणा ने बताया कि करीब एक करोड़ की लागत से बने शौचालय की कई बार संबन्धित कार्य की पत्रावली की मांग की गई। लेकिन संबन्धित विभाग की तरफ से नहीं उपलब्ध कराया गया। इस पर मन्त्री ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को तीन दिवस के अंदर संपूर्ण जानकारी के साथ लखनऊ पहुंचने का निर्देश दिया।

पत्रकारों की ओर से राम मन्दिर मामले पर सवाल किए जाने पर मंत्री ने कहा कि मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। मोदी व योगी के कार्यों से परेशान विपक्ष अनर्गल आरोप लगा कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहा है।

विपक्ष का झूठा आरोप सफल नहीं होगा और 2019 में मोदी जी एक बार फिर प्रधानमन्त्री बनेंगे। इसके बाद मंत्री लवकुश की जन्मभूमि सीताद्वार पहुंची। मंदिर में पूजा.अर्चना के बाद उन्होंने सीताद्वार झील का निरीक्षण किया। झील में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने झील की साफ सफाई का निर्देश डीएम दीपक मीणा को दिया।

इस दौरान श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने मन्त्री से झील के चारो ओर परिक्रमा मार्ग बनवाने की मांग की। इस मौके पर सांसद दददन मिश्रए विधायक श्रावस्ती राम फेरन पांडेयए भाजपा जिलाध्यक्ष शंकरदयाल पाण्डेयए विधायक भिनगा असलम रायनीए डीएम दीपक मीणाए एसपी आशीष श्रीवास्तवए भाजपा नेता महराजप्रकाश उर्फ बब्बू तिवारीए बृजेश दूवेएफैजाबाद पर्यटन अधिकारी कृष्णपाल सिंहए एप्रबंधक गेस्ट हाऊस शाहिद जमाल एक्षेत्राधिकारी तारकेश्वर पाण्डेयए तहसीलदार राम दयाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *