Breaking News

CBSE :: 10th-12th की बची परीक्षाओं की डेटशीट कुछ ही देर में होगी जारी

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के वजह से पुरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है। उस वजह से CBSE बोर्ड ने चल रहे परीक्षा स्थगित कर दिया था। वही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज यानी कि 16 मई को 10 वीं और 12 वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करेगा। इस संबंध में मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शनिवार को ट्वीट कर छात्रों को जानकारी दी है।

मानव संसाधन और विकास मंत्री ने कहा कि आज शाम 5 बजे बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जाएगी।एचआरडी मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘छात्र ध्यान दें! सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बची डेट शीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी।

बता दें कि हाल ही में सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में बची हुई परीक्षाओं कराने के लिए तारीखों का ऐलान किया है। परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। इसके बाद से ही स्टूडेंट्स पूरी डेटशीट जारी करने का इंतार कर रहे थे। लेकिन आज फाइनली उनका इंतजार खत्म हो जाएगा। बोर्ड की तरफ से पूरी डेटशीट जारी कर दी जाएगी। छात्र ध्यान दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केवल 29 मुख्य विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में मूल्यांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि मूल्यांकन प्रक्रिया 50 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी। इस वर्ष मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए शिक्षकों के घरों में कांपियां भेजी जा रही हैं।


बोर्ड ने यह फैसला कोरोना वायरस के खतरे की वजह से लिया था। फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश भर में फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है। यह लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है। इसकी अवधि 17 मई को खत्म हो रहा है।

Check Also

डॉ बीरबल झा का जलवा, 2024 का पंडित मदन मोहन मालवीय पुरस्कार से नवाजे गए

देहरादून । 2024 के पंडित मदन मोहन मालवीय पुरस्कार डॉ. बीरबल झा को उनकी सोशल …

विश्व काव्य पुरस्कार से नवाजे गए डॉ अरूण कुमार झा, British Lingua में World Poetry Day पर कार्यक्रम आयोजित

World Poetry Day 2022 सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट (नई दिल्ली) : बिहार के …

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें कांग्रेस की देन – निर्मला सीतारमण

डेस्क : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। जिससे लोगों …

Trending Videos